profilePicture

Jharkhand News: रांची नगर निगम में लागू होगा टोकन मैनेजमेंट सिस्टम, जानें क्या होगा इसका फायदा

रांची नगर निगम जल्द ही टोकन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रहा है. इससे लोगों को किसी भी काम के लिए घंटों लाइन खड़े नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही साथ दलालों के चुंगल से मुक्ति मिलेगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2022 9:40 AM
an image

रांची : रांची नगर निगम में टोकन मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जायेगा. इससे लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहने व दलालों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी. इस सिस्टम के लागू होने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स, वाटर कनेक्शन, ट्रेड लाइसेंस आदि कार्यों के लिए निगम कार्यालय आनेवाले लोगों को सबसे पहले टोकन दिया जायेगा. फिर उन्हें कुर्सी पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा जायेगा. इसके बाद एलइडी स्क्रीन के साथ-साथ लाउडस्पीकर से उनका नाम पुकार जायेगा.

जिस व्यक्ति का नाम पुकारा जायेगा, वह संबंधित काउंटर पर जायेगा. अगर काम तत्काल होनेवाला होगा, तो उसे कर दिया जायेगा. अन्यथा, निर्धारित तारीख को बुलाया जायेगा. टोकन मैनेजमेंट सिस्टम का काम निजी एजेंसी को सौंपा जायेगा. इसके लिए नगर निगम ने रविवार को टेंडर निकाल दिया है. टेंडर को सात जुलाई तक फाइनल कर लिया जायेगा. टेंडर फाइनल करने के एक सप्ताह के अंदर चयनित एजेंसी निगम में काम शुरू कर देगी.

10 अलग-अलग काउंटर बनाये गये :

टोकन मैनेजमेंट सिस्टम कारगर तरीके से काम करे, इसके लिए निगम भवन के ग्राउंड फ्लोर पर 10 अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. किस व्यक्ति को कितने नंबर काउंटर में कितने बजे जाना है, यह सब एलइडी स्क्रीन पर दिखता रहेगा. आम लोगों को इंतजार करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

20 हजार वर्गमीटर से ऊपर के प्रोजेक्ट के लिए जरूरी होगा एन्वॉयरमेंट क्लियरेंस

अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने शहर के 20 हजार से लेकर 1.50 लाख वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्रोजेक्ट को एन्वॉयरमेंट क्लियरेंस सर्टिफिकेट लेने का निर्देश दिया है. श्री पाहन ने कहा कि बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र का कोई प्रोजेक्ट पाया जाता है, तो तत्काल बंद कराया जायेगा. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के साथ आर्थिक दंड भी वसूला जायेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version