धरी रह गयी रांची के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने की निगम की योजना, मार्केट में जगह हथियायी

रांची के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम शहर के प्रमुख जगहों पर मार्केट बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को बसा रहा है. इन दुकानदारों को बसाने के पीछे नगर निगम का एकमात्र मकसद था शहर का ट्रैफिक स्मूथ हो

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2022 9:59 AM

रांची के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम शहर के प्रमुख जगहों पर मार्केट बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को बसा रहा है. इन दुकानदारों को बसाने के पीछे नगर निगम का एकमात्र मकसद था शहर का ट्रैफिक स्मूथ हो, वहीं सर्दी गर्मी व बरसात के मौसम में हो रही परेशानी से इन फुटपाथ दुकानदारों को राहत मिले.

लेकिन आज इस शहर का हाल बिल्कुल उल्टा है. यहां फुटपाथ दुकानदारों के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर मार्केट का निर्माण किया गया है. यहां उन्हें दुकानें भी आवंटित कर दी गयी हैं. फुटपाथ दुकानदारों ने मार्केट में दुकान भी हासिल कर लिया है. लेकिन इसके बाद भी ये सड़क पर दुकान लगाना नहीं छोड़ रहे हैं.

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर गंभीर नहीं प्रशासन व निगम के अधिकारी : शहर की सड़कों को नो वेंडिंग जोन बनाने व बीच सड़कों पर दुकानें लगने के बाद भी जिला प्रशासन व रांची नगर निगम के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है. यही कारण है कि आज शहर के किसी भी सड़क पर चले जायें, फुटपाथ दुकानदारों का एकछत्र राज चल रहा है. हर दिन इनकी दुकानें दो इंच कर बीच सड़क की और खिसक रही है. लेकिन यह देखने वाला कोई नहीं है.

मार्केट को बनाया गोदाम, सड़क पर लगा रहे हैं दुकानें

वर्ष 2012-13 में हरमू चौक के पास वेंडरों के लिए आवास बोर्ड ने आठ करोड़ की लागत से मार्केट का निर्माण करवाया. यहां हरमू बाजार में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सभी वेंडरों को दुकानें भी आवंटित की गयी. लेकिन दुकान हासिल करने के बाद इन दुकानों को सभी फुटपाथ दुकानदारों ने गोदाम बना लिया. आज हालत यह है कि ये दिन भर सड़क किनारे दुकान लगाते हैं. फिर शाम को घर जाते समय अपने सामान को मार्केट में लाकर रख देते हैं.

नागाबाबा खटाल : फिर से सड़क पर लगने लगा सब्जी बाजार

वर्ष 2021 में 11 करोड़ की लागत से नागाबाबा खटाल के समीप वेजिटेबल मार्केट का निर्माण किया गया. इस मार्केट में कचहरी चौक से लेकर किशोरी यादव चौक के बीच सड़कों पर दुकान लगाने वाले सभी फुटपाथी दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गयी. दुकान आवंटन के एक माह तक यहां किसी ने दुकानें नहीं लगायी. लेकिन इसके बाद सड़कों पर एक बार फिर से दुकानें लगनी शुरू हुई. आज एक बार फिर से ये रोड पर कब्जा करने की तैयारी में लगे हुए हैं.

सब्जी मंडी बनी लेकिन सड़क पर ही सज रहा बाजार

वर्ष 2015-16 में रांची नगर निगम द्वारा मधुकम में सब्जी बाजार का निर्माण किया गया. यहां की सड़क अतिक्रमणमुक्त रहे, इसके लिए 300 से अधिक दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित कर दी गयी. शुरुआत में छह माह तक मार्केट में ही दुकानदारों ने दुकान लगायी. लेकिन इसके बाद एक-एक कर लोग सड़कों पर आते गये. आज इस मार्केट के पहले फ्लोर पर एक भी दुकानदार नहीं हैं. सभी दुकानदार सड़कों पर आ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version