रांची-नयी दिल्ली राजधानी व रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस आज नहीं जायेगी, जानें कब खुलेंगी ये ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 20407 रांची – नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20407 Ranchi-New Delhi Rajdhani Express) ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है.

By Mithilesh Jha | January 12, 2023 2:34 PM
an image

Indian Railways: झारखंड की राजधानी रांची से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (Ranchi-New Delhi Rajdhani Express) ट्रेन आज नयी दिल्ली के लिए रवाना नहीं होगी. लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से यह निर्णय लिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल (South Indian Railways Ranchi Division) के जनसंपर्क विभाग ने गुरुवार (12 जनवरी 2023) को यह जानकारी दी है.

शाम 6 बजकर 25 मिनट पर रांची से रवाना होती है राजधानी एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 20407 रांची – नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20407 Ranchi-New Delhi Rajdhani Express) ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 12 जनवरी को नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान नहीं करेगी. आमतौर पर राजधानी एक्सप्रेस शाम 6 बजकर 25 मिनट पर रांची से चलती है.

Also Read: भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द, रांची से चलने वाली इन ट्रेनों का समय बदला

13 जनवरी को सुबह 5 बजे रवाना होगी रांची-नयी दिल्ली राजधानी

दक्षिण पूर्व रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, अब यह ट्रेन 13 जनवरी को रांची से नयी दिल्ली जायेगी. ट्रेन 13 जनवरी को सुबह 5 बजे रांची स्टेशन से रवाना होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिंक रेक के विलंब से चलने की कोई वजह नहीं बतायी है. बता दें कि 11 जनवरी को भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (वाया मूरी) को रद्द कर दिया गया था.

Also Read: Indian Railways / IRCTC / Train News : पटना-बांद्रा टर्मिनस सहित सात जोड़ी ट्रेनें फिर से चलेंगी, नयी दिल्ली- भुवनेश्वर के बीच तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द

रांची – आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन तड़के 3:30 बजे रवाना होगी

राजधानी एक्सप्रेस ही नहीं, रांची से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन भी आज रांची से नहीं जायेगी. ट्रेन संख्या 12825 रांची – आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन का प्रस्थान समय बदल दिया गया है. लिंक रेक देर से चलने की वजह से ऐसा हुआ है. ट्रेन को 12 जनवरी को रात के 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन अब यह ट्रेन 13 जनवरी को तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.

Exit mobile version