रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस का विस्तार मधुपुर तक, सांसद ने किया रवाना

मालूम हो कि ट्रेन संख्या 18617 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस सुबह 6.00 बजे रांची से रवाना होगी. ट्रेन दोपहर 12.58 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. न्यू गिरिडीह से दोपहर 1.00 बजे ट्रेन प्रस्थान करेगी और दोपहर 1.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2024 3:58 AM

रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस का विस्तार मधुपुर तक किया गया है. रविवार को न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद से ही ट्रेन का विस्तार मधुपुर तक करने की मांग आमलोग व व्यापारी कर रहे थे. इसको लेकर उन्होंने रेलवे को पत्र लिखा था. वहीं, रेलवे ने ट्रेन का विस्तार मधुपुर तक कर दिया है.

सुबह छह बजे रांची से गिरिडीह के लिए होगी रवाना

मालूम हो कि ट्रेन संख्या 18617 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस सुबह 6.00 बजे रांची से रवाना होगी. ट्रेन दोपहर 12.58 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. न्यू गिरिडीह से दोपहर 1.00 बजे ट्रेन प्रस्थान करेगी और दोपहर 1.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18618 मधुपुर-रांची एक्सप्रेस मधुपुर से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.50 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. न्यू गिरिडीह से दोपहर 3.52 बजे प्रस्थान कर रात 11.15 बजे ट्रेन रांची पहुंचेगी. इस अवसर पर धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, बाबू, राहुल, मनोज आदि मौजूद थे.

Also Read: रांची में खादी मेले का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर दिया जोर

Next Article

Exit mobile version