Ranchi News: बकरी चराने गये थे जंगल तभी भेड़ियों ने कर दिया हमला, 2 घायल

RanchI News: रांची के बुढ़मू में भेड़ियों ने दो लोगों पर हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज सीएचसी अस्पताल में चल रहा है.

By Sameer Oraon | September 12, 2024 2:41 PM

रांची : रांची के बुढ़मू में भेड़ियों के हमले से 2 लोग घायल हो गये. घटना बुधवार शाम बिंजा गांव की है. दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है. उन्हें एंटीरेबीज का इंजेंक्शन दे दिया गया है. फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. घायलों में बैजा भुइंया 55 साल और बहुरा गंझू 50 साल शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.

बकरी चराने गये थे जंगल तभी भेड़ियों ने कर दिया हमला

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में बैजा भुइंया बहुरा गंझू जंगल में बकरी चराने गये थे. इस दौरान वे सूखी लकड़ी चुनने के लिए जंगल के अंदर चले गये थे. इसी बीच दो भेड़िये उनकी बकरी के पास पहुंच गये. बकरियों की आवाज सुनकर वे उधर भागे तो भेड़ियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया. उनकी चीख सुनकर ग्रामीण जंगल की ओर गये तो देखा कि वे लहूलूहान पड़े हैं.

दोनों की हालत स्थिर

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. आनन फानन में दोनों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत स्थिर बतायी जा रही है. डॉक्टरों ने कहा है कि दोनों को एंटीरेबीज का इंजेंक्शन दिया गया. इधर गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अकेला जंगल की ओर न जाए. घटना के बाद से गांव के लोग डर के साये में जी रहे हैं.

Also Read: Ranchi News : डायन बताकर पांच महिलाओं की हत्या मामले में 17 बरी

Next Article

Exit mobile version