रांची में पिकनिक मनाने गए 2 परिवारों के 3 बच्चे तिरु फॉल में डूबे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Ranchi News: रांची के चान्हो में शुक्रवार सुबह 2 सगे भाईयों समेत 3 दोस्त तिरु फॉल में डूब गए. तीनों की मौत हो गई है. युवकों की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया है.

By Mithilesh Jha | January 17, 2025 2:05 PM
an image

Ranchi News|बुढ़मू, (रांची), कालीचरण : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. सुबह-सुबह तिरु फॉल में दो सगे भाईयों समेत 3 युवक डूब गए. तीनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान आशीष कुमार, अंकुर कुमार और दीपक गिरि के रूप में हुई है. आशीष कुमार और अंकुर कुमार सगे भाई थे. इनके पिता का नाम पद्मलोचन दास है. पद्मलोचन दास का परिवार रांची के हेहल में रहता है. तीसरे युवक दीपक गिरि के पिता का नाम अशोक गिरि है. वह चान्हो के करकट गांव में रहते हैं. सभी 3 मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है.

पिकनिक मनाने आया था परिवार

तीनों युवकों का पूरा परिवार पिकनिक मनाने के लिए तिरु फॉल आया था. तिरु फॉल के ऊपरी हिस्से में आशीष कुमार नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान उसके भाई और दोस्त ने देखा कि आशीष डूब रहा है. आशीष को बचाने के लिए अंकुर और दीपक भी पानी में कूद पड़े. आशीष को बचाने के दौरान अंकुर और दीपक गिरि भी डूब गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इसे भी पढ़ें

रांची से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत इतनी ट्रेनें देर से चलेंगी, कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देखें

17 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

Petrol Price Today: चाईबासा, लातेहार में कार-बाइक चलाने वालों की मौज, सरायकेला-खरसावां और गिरिडीह समेत 8 जिलों के लोगों की बढ़ी मुश्किलें

Smart Meter: झारखंड के सभी घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, जानें क्या होंगे इसके फायदे

Exit mobile version