रांची में हाई मास्ट लाइट टावर गिरने की जांच करेगी 4 सदस्यीय कमेटी, डीसी ने दिये ये आदेश
Ranchi News: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट का टावर ऑटो पर गिरने के मामले की जांच के आदेश डीसी ने दिये हैं. 4 सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी.
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट टावर गिरने की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को हुई इस घटा की जांच के लिए टीम का गठन किया है. टीम से कहा गया है कि जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपें. 4 फरवरी 2025 को हाई मास्ट लाइट का टावर एक चलती ऑटो पर गिर गया था, जिसमें 2 महिलाओं (मां-बेटी) की मौत हो गयी थी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
दुर्घटना में 2 महिलाओं की मौत, 5 लोग हुए थे घायल
अधिकारी ने बताया कि रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समिति के सदस्यों से घटनास्थल पर जाकर जांच करने के लिए कहा है. दुर्घटना में 2 महिलाओं की मौत हो गयी थी और 5 अन्य घायल हो गये थे. जांच दल में जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी और सड़क निर्माण विभाग (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता शामिल रहेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुआवजे की मांग पर 5 घंटे तक लोगों ने की थी रोड जाम
मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि टावर एक ऑटो-रिक्शा पर गिर गया, जिसमें लगभग 8 यात्री सवार थे. घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, स्थानीय लोगों ने अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए मंगलवार को लगभग 5 घंटे तक यातायात बाधित रखा.
इसे भी पढ़ें
5 फरवरी 2025 को आपके यहां कितने में मिल रहा एलपीजी सिलेंडर, देखें एक-एक जिले का रेट