Ranchi News: एक्शन में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कामकाज को लेकर दिखीं नाराज, पशु चिकित्सकों को दी चेतावनी
Ranchi News: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कांके के पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान के कामकाज को लेकर नाराज दिखीं. उन्होंने कहा कि यहां के पशु चिकित्सक काम नहीं करते हैं. अगर नहीं सुधरेंगे, तो कई पशु चिकित्सक रांची आने के लिए तैयार हैं.
Ranchi News: रांची-कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को राजधानी के कांके स्थित पशुपालन विभाग की बेकन फैक्ट्री, सूकर प्रजनन प्रक्षेत्र होटवार स्थित डेयरी फार्म, कुक्कुट और बत्तख प्रजनन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया. मंत्री ने कांके स्थित पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान का भी निरीक्षण किया. परिसर में काटे गये पेड़ों को लेकर नाराजगी जतायी. बिना अनुमति पेड़ काटे जाने पर आपत्ति दर्ज की. उन्होंने कहा कि बिना विभागीय अनुमति के इस तरह का काम ठीक नहीं है. संस्थान का काम भी संतोषजनक नहीं है. यहां के पशु चिकित्सक काम नहीं करते हैं. अगर नहीं सुधरेंगे, तो कई पशु चिकित्सक रांची आने के लिए तैयार हैं. निर्माणाधीन लैब को लेकर मंत्री नाराज दिखीं. वर्षों से इसका निर्माण हो रहा है. मंत्री ने यहां पदस्थापित अधिकारी और कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी मांगी.
बेकन फैक्ट्री चालू करने का आश्वासन
मंत्री ने बेकन फैक्ट्री चालू करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बंद फैक्ट्री को रिवाइव करने के लिए सीएम से भी चर्चा हुई है. एक समय में यह एशिया का नंबर फैक्ट्री हुआ करती थाी, लेकिन महज 25 हजार रुपये की वजह से यह बंद हो गयी. सूकर मांस के विभिन्न प्रकार के रेडी टू इट व्यंजन तैयार कर रैनबेक ब्रांड के नाम से ब्रांडिंग की जाती थी. मंत्री ने कहा है कि इस फैक्ट्री के शुरू होते ही सूकर पालन से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचेगा. सूकर पालकों के व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी.
ब्यूरोक्रेट्स के भरोसे हर चीज नहीं छोड़ा जा सकता
मंत्री ने कहा है कि ब्यूरोक्रेट्स के भरोसे हर चीज को छोड़ा नहीं जा सकता है. अपनी इच्छाशक्ति से काम करते हुए सकारात्मक परिणाम निकालने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने का कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरण किये जा रहे पशु अगर विभाग के फार्म सेंटर में तैयार पशु हों, तो यह ज्यादा बेहतर होगा. मंत्री ने क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र और बत्तख प्रजनन प्रक्षेत्र होटवार की स्थिति देख कर नाराजगी जतायी. यहां बनाये गये शेड की गुणवत्ता बेहतर नहीं होने से संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगायी. मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मंत्री के साथ समाजसेवी ज्यां द्रेज, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार, एलआरएस के निदेशक सनत कुमार पंडित, डेयरी के जीएम डॉ एनके झा व डॉ नीरज वर्मा भी थे.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांची को हाईटेक रोड की सौगात, 322 करोड़ से बनेगी आधुनिक सड़क, समय की होगी बचत