Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के लोगों की मुश्किलें कम हो गईं हैं. प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ऑटो चालकों ने हड़ताल खत्म कर दिया. इसके बाद शुक्रवार से ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा फिर से पहले की तरह चलने लगी.
प्रमंडलीय आयुक्त के साथ बैठक में हड़ताल खत्म करने का फैसला
गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त के साथ हुई बैठक में प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन और रांची जिला ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए. वार्ता के दौरान आयुक्त के आश्वासन पर ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया.
3000 ई-रिक्शा को सिटी पास देने का आश्वासन
बैठक में आयुक्त ने कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा के विषय में कोई भी निर्णय लेने से पूर्व यूनियन के साथ बैठक की जायेगी. आयुक्त ने 3000 ई-रिक्शा को सिटी पास देने का आश्वासन दिया. ऑटो के परमिट को 17 रूट में बांटने पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. साथ ही नये ऑटो परमिट देने पर भी तत्काल रोक लगा दी गयी है.
ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने यात्रियों से मांगी माफी
इसके बाद ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. इस दौरान तीनों ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने यात्रियों से क्षमा मांगी. बैठक में दिनेश सोनी, अर्जुन यादव, उत्तम यादव, रामकुमार सिंह शैलेंद्र वर्मा, सुरेंद्र पांडे, सुनील सिंह, संतोष श्रीवास्तव, नागेंद्र पांडेय, पंकज सिंह आनंद वर्मा, समान मंसूरी, भोला सिंह, बादल थापा आदि उपस्थित थे.
3 दिन परेशान रहे यात्री
रूट निर्धारण के विरोध में 27 अगस्त से ऑटो व ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर थे. ऑटो व ई-रिक्शा नहीं चलने से स्कूल-कॉलेज जानेवाले विद्यार्थियों व ऑफिस जानेवाले कर्मचारियों के साथ-साथ आम यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
हड़ताल के दौरान यात्रियों से वसूला गया मनमाना किराया
बड़ी संख्या में लोग सामान के साथ पैदल गंतव्य की ओर जाने को विवश हुए, तो कई लोगों ने मालवाहक ऑटो, एंबुलेंस, कैब का सहारा लिया. इसके लिए यात्रियों से मनमाना भाड़ा भी लिया गया. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और दिव्यांगों को हुई.
Also Read
Ranchi news : ऑटो व ई-रिक्शा के पहिये थमने से परेशान रहे लोग, एंबुलेंस व मालवाहक से किया सफर
Ranchi news : ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलने से परेशान रहे लोग, सामान के साथ पैदल करना पड़ा सफर