रांची के सदर अस्पताल में बिहार की मॉडल की हुई जांच, तनवीर पर लगाया है नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाने का आरोप

झारखंड की राजधानी रांची के एक मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर बिहार की एक मॉडल ने गंभीर आरोप लगाये थे. उसने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए रांची के तनवीर अख्तर के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज करवायी थी. रांची में आज उसका मेडिकल हुआ.

By Mithilesh Jha | June 7, 2023 6:54 PM

झारखंड की राजधानी रांची में संचालित एक मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर धर्म बदलकर प्रेम जाल में फंसाने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाने वाली बिहार के भागलपुर की रहने वाली मॉडल की बुधवार को मेडिकल जांच हुई. इन दिनों मुंबई में रह रही मॉडल की दोपहर बाद रांची स्थित सदर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच की गयी. उसने रांची के तनवीर पर उसका बलात्कार करने का भी आरोप लगाया है. मॉडल ने एक बार फिर कहा है कि उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. धर्म परिवर्तन के लिए कई तरह के लालच उसे दिये गये. मॉडल ने पुलिस से अपील की है कि वह जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषी को सजा दिलवाये.

वर्सोवा थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर रांची में प्राथमिकी

मुंबई के वर्सोवा थाने में मूल रूप से बिहार की रहने वाली मॉडल ने रांची के तनवीर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. वर्सोवा थाने में दर्ज प्राथमिकी को झारखंड ट्रांसफर कर दिया गया. उसी के आधार पर गोंदा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज हुई. हालांकि, महिला मॉडल ने तनवीर अख्तर पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया था, लेकिन रांची पुलिस ने बलात्कार की प्राथमिकी दर्ज की है. चूंकि मामला बलात्कार का है, पीड़िता का मेडिकल कराया गया.

मुंबई से रांची आयी थी भागलपुर की रहने वाली मॉडल

बता दें कि पीड़िता मॉडलिंग के गुर सीखने के लिए मुंबई से रांची आयी थी. जब तनवीर से उसकी मुलाकात हुई, तो उसने अपना नाम यश बताया. धीरे-धीरे दोनों करीब आये. बाद में महिला मॉडल को पता चला कि जिस यश से वह प्यार करती है, असल में वह यश नहीं, तनवीर अख्तर है. तनवीर पर महिला मॉडल ने धर्मांतरण करके शादी करने का दबाव बनाने का आभी आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, तनवीर ने इन आरोपों को खारिज किया है. साथ ही कहा है कि उसने कभी अपना असली नाम नहीं छुपाया.

तनवीर अख्तर ने माना – मॉडल से करता है प्यार

वहीं, तनवीर ने एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में स्वीकार किया कि वह उससे प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है. साथ ही यह भी कहा कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स के एक्सेस महिला मॉडल के पास हैं. उसने बिहार की इस लड़की को मॉडल बनाने के लिए बहुत कुछ किया. लेकिन, उसने उन एहसानों को भुला दिया. तनवीर ने मॉडल को सस्ती मॉडल करार दिया और कहा कि वह उसे ब्लैकमेल करती है.

Also Read: न्यूज चैनल पर तनवीर अख्तर खान ने मॉडल के आरोपों को नकारा, कहा- ‘लव जिहाद’ से नफरत करता हूं

मॉडल का आरोप – तनवीर ने मेरी हत्या करने की कोशिश की

उधर, महिला मॉडल ने आरोप लगाया कि तनवीर ने मुंबई में उसकी गली दबाकर हत्या करने की कोशिश की. हालांकि, एक ऑटो ड्राइवर ने उसे बचाया और वर्सोवा थाने पहुंचाया. इसके बाद वह तनवीर के खिलाफ वहां शिकायत दर्ज करवा पायी. दूसरी तरफ, तनवीर ने आरोप लगाया कि मॉडल कुछ गुंडों के साथ रहती है. इस मॉडल की वजह से उसके बिजनेस में काफी घाटा हुआ. जब उसने भरपाई करने के लिए कहा, तो उसने अनाप-शनाप आरोप लगाने शुरू कर दिये.

Also Read: रांची के तनवीर ने यश बनकर बिहार की मॉडल को फंसाया, महिला ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगी मदद

Next Article

Exit mobile version