छठी मईया के स्वागत में राजधानी के नदी-तालाबों तक जानेवाले बाट(रास्ते) और छठ घाटों की साफ-सफाई और सजावट का काम लगभग पूरा हो चुका है. छठव्रती और उनके स्वजन पूरे श्रद्धाभाव से पूजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. गली-मोहल्लों में जगह-जगह छठ महापर्व के गीतों की स्वर लहरियां सुनायी देने लगीं हैं. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. शनिवार को खरना का अनुष्ठान होगा, जिसके बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. रविवार को छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही महापर्व का समापन हो जायेगा. विद्वतजनों के अनुसार, चूंकि इस बाद छठ महापर्व रविवार को पड़ रहा है, इस कारण इसका और भी ज्यादा है.
आज नहाय-खाय : छठ महापर्व के पहले दिन शुक्रवार को नहाय-खाय का अनुष्ठान है. घर में कद्दू, चावल, चने की दाल और अन्य व्यंजन तैयार कर भगवान को अर्पित करेंगे. व्रती इसे संकल्प के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे.
कल खरना अनुष्ठान : महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को खरना का अनुष्ठान होगा. छठ व्रती दिनभर उपवास रखेंगे. सूर्यास्त के बाद छठी मैया की पूजा-अर्चना करेंगे और खीर, रोटी, केला और नैवेद्य अर्पित करेंगे. व्रती स्वयं इन व्यंजनों को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करेंगे. यहीं से व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा, जो सोमवार सुबह अर्घ देने के बाद पूरा होगा.
छठ महापर्व को लेकर राजधानी से बिहार जानेवाली ट्रेनों में गुरुवार को भीड़ रही. इससे जहां यात्री परेशान रहे वहीं टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण कई यात्री सामान्य श्रेणी में यात्रा किये. मौर्य एक्सप्रेस, पटना-इस्लामपुर, पटना जन शताब्दी, वाराणसी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में यह भीड़ देखने को मिली. उधर चेन्नई, दिल्ली सहित अन्य जगहों से आनेवाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही. रेल मंडल की ओर से इस्लामपुर, गोड्डा, वाराणसी, पाटलिपुत्र, आरा, वनांचल एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया गया.
विलंब से खुली राजधानी : लिंक रैक के विलंब से आने के कारण गुरुवार को रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (संख्या 20407) व सासाराम एक्सप्रेस (संख्या 18635) विलंब से खुलीं. राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय 18:25 बजे के स्थान पर रात नौ बजे खुली. वहीं रांची-सासाराम एक्सप्रेस निर्धारित समय शाम पांच बजे के स्थान पर सवा सात बजे खुली.