Ranchi News: रांची के नामकुम में सीपीएम का राज्य सम्मेलन 9 जनवरी से, निकलेगी रैली

Ranchi News: सीपीएम (माकपा) का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 9 जनवरी से रांची के नामकुम स्थित एटीसी सभागार में शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Guru Swarup Mishra | January 8, 2025 11:13 PM
an image

Ranchi News: रांची-नामकुम के एटीसी सभागार में 9 जनवरी से शुरू हो रहे सीपीएम (माकपा) के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देर रात तक पार्टी की रांची जिला कमिटी के वॉलेंटियर शहर के कई इलाकों में झंडा-बैनर लगाने, प्रतिनिधियों के ठहरने के जगह की साफ-सफाई कराने में जुटे रहे. गुरुवार को सम्मेलन स्थल पर अपराह्न 2 बजे पार्टी का लाल झंडा फहराए जाने और शहीदों को याद किए जाने के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी.

नामकुम बाजार से निकलेगी रैली


नामकुम बाजार से गुरुवार को एक रैली निकाली जाएगी, जो एटीसी परिसर तक पहुंचेगी. इसका नामकरण सीपीआई (एम) के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी के नाम पर रखा गया है. इसके बाद सम्मेलन खुले अधिवेशन में परिवर्तित हो जाएगा. खुले अधिवेशन को पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात, डॉ रामचन्द्र डोम के अलावा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति के चेयरमैन प्रसिद्ध साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रणेन्द्र संबोधित करेंगे.

पिछले दिनों प्रफुल्ल लिंडा ने दी थी जानकारी


पिछले दिनों सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य और स्वागत समिति के सचिव प्रफुल्ल लिंडा ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी थी कि सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के दिवंगत महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के नाम पर होगा. सभागार का नाम पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की स्मृति में रखा गया है, जबकि मंच का नाम शहीद सुभाष मुंडा मंच रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बोलीं, VLW अब कृषि विभाग के लिए करेंगे काम, महुआ समेत इनका तय होगा MSP

ये भी पढ़ें: रघुवर दास 45 साल बाद फिर इस दिन लेंगे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता, राज्यपाल के पद से इस्तीफे की बतायी वजह

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए झारखंड से चयनित युवाओं से किया संवाद, ऐसे बढ़ाया हौसला

Exit mobile version