रांची में आधार केंद्रों पर उमड़ रही भीड़, NEET और CUET स्टूडेंट्स को UIDAI ने दी ये सुविधा

Ranchi News: आधार सेवा केंद्रों पर आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रांची में भीड़ उमड़ रही है. यूआईडीएआई ने नीट और सीयूईटी स्टूडेंट्स को क्या सुविधा दी है, जानें.

By Mithilesh Jha | January 24, 2025 9:56 AM
an image

Ranchi News: आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है. कांटाटोली का इस्टेट प्लाजा हो या रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल का आधार सेंटर. दोनों जगह युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां युवा अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां आने वले स्टूडेंट्स में वे लोग शामिल हैं, जो मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली नीट (NEET) और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी (CUET) की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. इतना ही नहीं, बैंकों में भी स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ रही है.

यूआईडीएआई ने वेबसाइट पर अपलोड किया फॉर्म

यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपनी वेबसाइट पर नीट और सीयूईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए इससे संबंधित जानकारी अपलोड की है. इसमें आधार अपडेट कराने के लिए फॉर्म भी अपलोड किया हुआ है. इस फॉर्म को भरकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आधार अपडेट हो जा रहा है.

17 साल से अधिक उम्रवालों को आधार अपडेट कराने पर लगेंगे 100 रुपए

17 साल की उम्र से पहले आधार अपलोड कराने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. 17 साल से अधिक की उम्र के लोगों को आधार अपडेट कराने के लिए 100 रुपये शुल्क देने पड़ते हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट और सीयूईटी के विद्यार्थियों से आधार अपडेट कराने का आग्रह किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इधर, अपार कार्ड के लिए मिल रहा फॉर्म, अभिभावक परेशान

सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाया जा रहा है. हालांकि, वैसे अभिभावकों की परेशानी बढ़ गयी है, जिन्होंने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है. इसमें छोटे बच्चे ज्यादा हैं. स्कूल से अपार फॉर्म मिलने के बाद अभिभावक आधार बनवाने के लिए आधार केंद्र पर जा रहे हैं. इससे वहां भीड़ लग जा रही है.

छात्रों के लिए जरूरी है अपार आइडी कार्ड

अपार आइडी कार्ड छात्रों के लिए जरूरी हैं, क्योंकि कार्ड में विद्यार्थियों की सारी एकेडमिक जानकारी होगी. इससे कहीं दूसरी जगह नामांकन कराने में सहूलियत होगी. साथ ही सारी शैक्षणिक डिग्री की जानकारी भी एक जगह मिलती रहेगी. इस आइडी में सभी शैक्षणिक डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार आदि की जानकारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें

24 जनवरी को यहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, आपको आज कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

नाबालिग के यौन शोषण केस में मोहम्मदगंज के स्टेशन मास्टर समेत 2 रेलकर्मी गिरफ्तार

1409 वोटर ने किया मतदान, बैलेट में मिले 1509 मत, देर रात तक हंगामे के बाद एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव रद्द

Jharkhand Weather: झारखंड में फिर लौटेगी ठंड, इस दिन से गिरने लगेगा तापमान

Exit mobile version