Ranchi News: रांची के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह की दिल्ली के एम्स में मौत हो गई. 26 दिन पहले यानी 7 जुलाई 2024 को वेद प्रकाश को गोली मार दी गई थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वेद प्रकाश को उस वक्त गोली मारी गई थी, जब वह धुर्वा बस स्टैंड के पास एक दुकान पर बैठे थे. पहले उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बाद में दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया.
7 जुलाई को 3 अपराधियों ने वेद की गर्दन में मारी थी गोली
रांची के 39 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद को 7 जुलाई की शाम 7 बजे के करीब धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित यदुवंशी स्पोर्ट्स वीयर दुकान के बाहर 3 अपराधियों ने उन पर गोली चलाई थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद जब अपराधी भाग रहे थे, तभी उनमें से एक के हाथ से देसी कट्टा गिर गया. कट्टा छोड़कर सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. इस गोलीकांड के मुख्य आरोपी सत्यम पाठक और धीरज मिश्रा अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
एसआईटी के गठन के बाद भी अपराधी फरार
एसएसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था. कहा कि झारखंड हाईकोर्ट, विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन इसी इलाके में हैं. फिर भी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ फरार हो गए. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.
Also Read
crime news : पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह पर हमला करने में शामिल आरोपी गाजीपुर से गिरफ्तार
रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, दोस्तों पर ही जा रही है शक की सुई