Ranchi News: तेज रफ्तार डीजल टैंकर पलटने से लगी आग, रांची-जमशेदपुर रोड पांच घंटे जाम
Ranchi News: रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा डीजल से से भरा टैंकर रायसा मोड़ के समीप बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद सड़क पर डीजल बहने लगा. चालक किसी तरह टैंकर से बाहर निकला. इसके बाद देखते ही देखते पूरे टैंकर में आग फैल गयी. इस कारण रांची-जमशेदपुर रोड पांच घंटे जाम रहा.
Ranchi News: नामकुम (रांची)-रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा डीजल से से भरा टैंकर रायसा मोड़ के समीप बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद सड़क पर डीजल बहने लगा. चालक किसी तरह टैंकर से बाहर निकला. इसके बाद देखते ही देखते पूरे टैंकर में आग फैल गयी, जिसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं. पुलिस ने दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर में डीजल खत्म होने के बाद आग पर काबू पाया गया और आवागमन सामान्य करवाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर पांच किमी लंबा जाम लग गया था.
देखते ही देखते टैंकर में आग लग गयी
हादसे की सूचना पर नामकुम पुलिस के आलावा बुंडू एसडीएम किस्टो बेसरा, बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश व दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौतम मौके पर पहुंचे और सूचना देकर अग्निशमन टीम को मौके पर बुलाया. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर की ओर डीजल लेकर जा रहा टैंकर (एनएल 01 एए 9573) ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गया. रफ्तार ज्यादा होने की वजह से पटलने के बाद टैंकर सड़क पर घिसटते हुए 20 फीट दूर तक चला गया. इसके बाद देखते ही देखते टैंकर में आग लग गयी. सूचना पाकर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका. इसके बाद दो और टीमों को बुलाया गया. देर शाम 5:00 बजे टैंकर को सड़क पर से हटाया गया.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: सावधान! पलक झपकते बैंक अकाउंट खाली, इस नयी तकनीक से PM Kisan Yojana के नाम पर कर रहे ठगी
ये भी पढ़ें: Digital Arrest: वीडियो कॉल पर 24 घंटे रही गिरफ्त में, बैंक डिटेल्स तक कर दिया शेयर, क्या है डिजिटल अरेस्ट का सच?
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, महिला समेत तीन लोग घायल