Ranchi News: बुढ़मू (रांची), कालीचरण साहू-रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के जिकरा फॉल में रविवार को आईटीआई मेजर कोठी के पास रहनेवाला आर्यन उरांव डूब गया. ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आर्यन को पानी से निकालने का प्रयास किया. हालांकि उसे फॉल से बाहर नहीं निकाला जा सका है. आर्यन दोस्तों के साथ जिकरा फॉल घूमने गया था. वह गोस्सनर कॉलेज का छात्र है.
Advertisement
Ranchi News: जिकरा फॉल में डूबा गोस्सनर कॉलेज का छात्र, छह दोस्तों के साथ गया था घूमने
Ranchi News: रांची के गोस्सनर कॉलेज का छात्र आर्यन उरांव अपने दोस्तों के साथ जिकरा फॉल घूमने गया था. इसी दौरान वह फॉल में डूब गया. हादसे की सूचना दोस्तों ने ग्रामीणों को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उसे फॉल से बाहर नहीं निकाला जा सका है.
आर्यन उरांव रविवार को 11 बजे अपने दोस्त प्रिंस मुंडा, अभिषेक मुंडा, आशीष केरकेट्टा, अभिजीत टोप्पो, पुलकित भगत और टंडवा निवासी पंकज रजक के साथ मोटरसाइकिल से जिकरा फॉल घूमने आया था. सभी दोस्त जिकरा फॉल घूमते हुए फॉल के नीचे की ओर गए. इसी दौरान आर्यन फॉल में गहरे पानी में गिर गया और डूब गया.
आर्यन के दोस्तों ने हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर एक स्थानीय ग्रामीण ने गहरे पानी में उतरकर उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहा.
ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आर्यन को निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को भी कामयाबी नहीं मिली है.
आर्यन उरांव अपने दोस्तों के साथ जिकरा फॉल के नीचे गया और सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया. हादसे के बाद तीन दोस्त बैगी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बुढ़मू पुलिस को दी. सूचना पाकर एएसआई मजीद आलम पुलिस बल के साथ जिकरा फॉल पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आर्यन को निकालने का प्रयास किया. गांव के ही एक तैराक ने गहरे पानी में उतर कर आर्यन को खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह भी आर्यन को खोजने में विफल रहा. सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण आर्यन के खोजने में कठिनाई हो रही है. थाना प्रभारी रितेश राज ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से खोजने का प्रयास किया जा रहा है और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. सोमवार को एनडीआरएफ की टीम जिकरा फॉल आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement