Loading election data...

ऑटो चालकों से बंद हुआ अवैध वसूली, प्रभात खबर में मामला प्रकाश में आने के बाद हरकत में आया रांची नगर निगम

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के बाहर ऑटो चालकों से हो रही अवैध वसूली मामला प्रकाश में आने के बाद रांची नगर निगम ने एक्शन लिया है. जिसके बाद उन्होंने 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था. जिसके आज अब अवैध वसूली बंद करा दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2021 11:42 AM

Ranchi news, Jharkhand News रांची : खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के बाहर ऑटो चालकों से हो रही अवैध वसूली की जांच के लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने चार सदस्यीय टीम बनायी थी. इसकी भनक मिलते ही ऑटो चालकों से अवैध वसूली बंद कर दी गयी. इधर, जांच टीम ने जो रिपोर्ट सौंपी, उसके आधार पर नगर निगम ने बस स्टैंड के ठेकेदार इरफान खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी.

गौरतलब है कि प्रभात खबर ने दो सितंबर के अंक में बिरसा मुंडा बस स्टैंड के बाहर ऑटो चालकों से हो रही अवैध वसूली की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसमें बताया गया था इरफान खान को नगर निगम ने बस स्टैंड का ठेका दिया है. लेकिन उनके लोग बस स्टैंड के बजाय बाहर सड़क पर चलनेवाले ऑटो चालकों से 20-20 रुपये वसूल रहे हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version