रांची : घायल युवक ने कहा, अरगोड़ा थाना प्रभारी के कहने पर ही मुंशी ने पीटा

अरगोड़ा थाना के मुंशी उपेंद्र कुमार की पिटाई से घायल युवक विनोद कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से शिकायत की है. विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि अरगोड़ा थाना प्रभारी के कहने पर ही मुंशी ने मेरी पिटाई की. उन्होंने थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 9:55 AM
an image

रांची. अरगोड़ा थाना के मुंशी उपेंद्र कुमार की पिटाई से घायल युवक विनोद कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से शिकायत की है. विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि अरगोड़ा थाना प्रभारी के कहने पर ही मुंशी ने मेरी पिटाई की. उन्होंने थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने की मांग की है. कहा है कि उनका पूर्व में मोबाइल चोरी हो गया था. 15 जून 2023 को हरमू बाजार में वे सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान अरगोड़ा पुलिस एक मोबाइल चोर को पकड़कर थाना ले गयी. उन्हें लगा कि चोर से उनका भी मोबाइल मिल जायेगा. इसलिए वे भी पीछे-पीछे अरगोड़ा थाना पहुंच गये. वहां मुंशी उपेंद्र कुमार ने उन्हें एक कमरे में बुलाया और वहां बर्बरता से मेरी पिटाई कर दी. पिटाई से नाक, आंख, सिर और पेट में चाेट आयी है. उस वक्त थाना प्रभारी संजय कुमार भी वहां मौजूद थे.

बाबूलाल ने मानवाधिकार आयोग को भेजा पत्र, कहा दर्ज हो एफआइआर

अरगोड़ा थाना में युवक से थाने में बर्बरतापूर्वक मारपीट करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखा है. पत्र में झारखंड सरकार को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने के साथ पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. साथ ही अरगोड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने का आग्रह किया है. कहा गया है कि सरकार द्वारा पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गयी है. ऐसे में झारखंड सरकार को इस मामले में पार्टी बनाया जाये. श्री मरांडी ने कहा कि 15 जून 2023 को रांची के अरगोड़ा थाने में विनोद कुमार सिन्हा नामक एक व्यक्ति की थाने के अंदर बर्बरतापूर्वक पिटाई की गयी. वह व्यक्ति थाने में न्याय की आस लेकर गुहार लगाने गया था. थाने में उसके द्वारा महज कुछ सवाल पूछे जाने पर उसे बुरी तरह से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया. पत्र की प्रतिलिपि डीजीपी व रांची एसएसपी को भी भेजी गयी है.

Exit mobile version