मारवाड़ी कॉलेज रांची में इस कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने का दिया निर्देश, यहां है शुल्क का पूरा विवरण
विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 15 जून तक पैसा जमा कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ 17-18 जून तक राशि जमा कर सकते हैं. स्नातक के लिए विलंब शुल्क 200 रुपये व स्नातकोत्तर के लिए 300 रुपये है़ विद्यार्थियों को तीन कोर्स में री-एडमिशन शुल्क भी जमा करना होगा. इनमें एमसीए, एमबीए व बायोटेक कोर्स शामिल हैं.
Jharkhand News, Ranchi News रांची : मारवाड़ी कॉलेज में स्नातकोत्तर, एमएबीए, बायोटेक पीजी फाइनल सेमेस्टर चार 2021 तथा स्नातक सीए, आइटी, सीएम, सीएनडी, बायोटेक, बीबीए, एफडी फाइनल सेमस्टर छह तथा एमसीए पीजी फाइनल सेमेस्टर छह के विद्यार्थियों को शुल्क जमा करने का निर्देश दिया गया है. प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क परीक्षा शुल्क व कोर्स शुल्क अॉनलाइन जमा करने का निर्देश दिया है.
विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 15 जून तक पैसा जमा कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ 17-18 जून तक राशि जमा कर सकते हैं. स्नातक के लिए विलंब शुल्क 200 रुपये व स्नातकोत्तर के लिए 300 रुपये है़ विद्यार्थियों को तीन कोर्स में री-एडमिशन शुल्क भी जमा करना होगा. इनमें एमसीए, एमबीए व बायोटेक कोर्स शामिल हैं.
यहां है शुल्क का विवरण
कोर्स री-एडमिशन एससी/एसटी
फीस(सामान्य
व अोबीसी)
एमसीए 20050 18000
एमबीए 20450 18250
एमएससी 20450 18250
परीक्षा शुल्क, डिग्री,
प्रोविजनल व प्रोजेक्ट शुल्क
कोर्स शुल्क
एमसीए/एमबीए 2600
एमएससी बायोटेक 2700
बीबीए 2350
सीए/आइटी/बीसीएम/
बायोटेक सीएनडी/एफडी/ 1950
एमए/एमकॉम (नन प्रैक्टिक) 2250
एमए/एमएससी
प्रैक्टिकल विषय 2350
बीए/बीएससी
(नन प्रैक्टिकल) 1600
बीए/बीएससी
(प्रैक्टिकल विषय) 1700
बीकॉम 2100
Posted By : Sameer Oraon