Ranchi News: पंडरा में दिनदहाड़े 70 लाख के गहनों की लूट, 10 मिनट में 3 हथियारबंद लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

Ranchi News: रांची के पंडरा में गुरुवार को दिनदहाड़े करीब 70 लाख रुपए के गहनों की लूट हुई है. 3 हथियारबंद लुटेरे आए और ज्वेलरी शॉप से गहने लूटकर फरार हो गए.

By Mithilesh Jha | June 13, 2024 6:18 PM

Ranchi News|नगड़ी (रांची), ब्रजेंद्र पांडेय : झारखंड की राजधानी रांची में दिनदहाड़े 70 लाख रुपए के गहनों की लूट हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एक बाईक पर 3 हथियारबंद लुटेरे आए और ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की. जिस वक्त लूटपाट हुई, दुकान में उसका मालिक मौजूद नहीं था.

Ranchi में सोने-चांदी की दुकान से लूट की पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की. फॉरेंसिक साइंस की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जांच की. बताया जा रहा है कि एक बाईक पर 3 अपराधी आए थे. तीनों हथियार से लैस थे. सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-13-at-4.49.57-PM.mp4

बाईक पर सवार होकर आए थे 3 हथियारबंद बदमाश

बाईक पर सवार होकर 3 युवक राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में स्थित दुकान के बाहर उतरे. इनमें से एक दुकान के बाहर खड़ा रहा. उसके दो साथी दुकान के अंदर दाखिल हुए. जब तक दोनों अंदर से गहने लूटकर बाहर नहीं आ गए, तब तक वह बाहर में पहरेदारी करता रहा. ज्वेलरी लूटने के बाद तीनों उसी बाईक से कटहल मोड़ की ओर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : रांची के मेन रोड में दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट, बाइक से गिरे तो पैदल ही भागे लुटेरे

ग्राहक के रूप में आए, पहले ब्रेसलेट, फिर अंगूठी दिखाने को कहा

दुकान के मालिक की मां आशा देवी ने बताया कि दुकान में आने के बाद उन लोगों ने ब्रेसलेट दिखाने को कहा. ब्रेसलेट की कीमत पूछी. फिर अंगूठी दिखाने के लिए कहा. इसके बाद कहा कि हल्की अंगूठी दिखाओ. हल्की अंगूठी दिखाई, तो उसकी कीमत पूछी. कहा कि अंगूठी पसंद है, दे दो.

अंगूठी की कीमत कम करने के लिए कहा और तान दी बंदूक

दोनों युवकों ने अंगूठी की कीमत में कुछ कमी करने के लिए भी कहा. दुकान के स्टाफ ने 500 रुपए की कमी कर दी. इसके बाद वह बिल बनाने लगा. इसी दौरान युवकों ने छोटी बंदूक निकाल ली. स्टाफ से कहा कि नीचे बैठ जाओ. इसके बाद महज 10 मिनट के अंदर दोनों लुटेरों ने दुकान में मौजूद गहने समेटे और वहां से चलते बने.

दुकान मालिक ने कहा-70 लाख की लूट, पुलिस बोली- 40 लाख की

दुकान के कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि सभी लुटेरों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी. ये लोग पंडरा की ओर से आए थे और कटहल मोड़ की ओर भाग गए. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराधियों का सुराग मिला है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही कहा कि यह भी सर्वे किया जाएगा कि कितने ज्वेलरी शॉप हैं, जहां गार्ड नहीं हैं. सीसीटीवी कैमरे सही से नहीं लगे हैं. साथ ही कहा कि करीब 40 लाख रुपए की लूट हुई है, ऐसा अनुमान है. अभी इसका असेसमेंट किया जाएगा.

काम से अपर बाजार गया था दुकानदार, दुकान में थी मां

दुकान के मालिक ने मीडिया को बताया कि करीब 70 लाख रुपए के गहनों की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त दुकान में लूटपाट हुई, वह काम से अपर बाजार गए हुए थे. दुकान में उनकी मां और एक कर्मचारी थे. कर्मचारी को जमीन पर बैठने के लिए कहा और उसके बाद अपने हाथों से गहने निकाले और फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें

रांची में मिस्त्री ने बंधक बनाकर दिया लूट को अंजाम, पहले उसी घर में करता था काम

रांची में कारोबारी से हुई 4 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

Next Article

Exit mobile version