20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची का जमीन कारोबारी पांच दिन से लापता, अपहरण की जतायी जा रही है आशंका

जमीन कारोबारी नीरज झा लापता, जतायी जा रही है अपहरण की आशंका

jharkhand news, ranchi news नामकुम : थाना क्षेत्र के चाय बगान में रहने वाले नीरज झा पांच दिन से लापता हैं. आशंका जतायी जा रही है कि नीरज का अपहरण कर लिया गया है. नीरज जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है. मामले में नीरज के पिता श्रेष्ठ नारायण झा ने बेटे के गायब होने की थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही. पुलिस नीरज के साथ जमीन के कारोबार में जुड़े आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

श्रेष्ठ नारायण झा के अनुसार वे अपने गांव बिहार गये हुए थे. बीते 24 जनवरी की रात नौ बजे के बाद से उनका बेटा गायब है. उसका मोबाइल बंद बता रहा है. 27 जनवरी को रांची पहुंचकर उन्होंने अपने स्तर से खोजबीन की, परंतु नीरज का कुछ पता नहीं चला. श्रेष्ठ नारायण के अनुसार नीरज की कार कालीनगर निवासी राजेश कुमार झा चलाता था.

उसी ने फोन पर बताया था कि नीरज से संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी की रात नौ बजे नीरज अपने दोस्तों के साथ कांके से रिंग रोड होते हुए नामकुम के सिरखाटोली पहुंचा था. वहां नीरज एक सफेद रंग की एसयूवी 500 में बैठा. उसके बैठने के बाद एसयूवी खरसीदाग होते हुए तुपुदाना रिंग रोड की ओर चला गया.

गोलीकांड में आया था नीरज झा का नाम :

बीते 19 दिसंबर को थाना क्षेत्र के कालीनगर में हुए गोलीकांड में नीरज झा का नाम आया था. 19 दिसंबर को आरओ वाटर प्लांट के समीप बैठे जमीन कारोबारी मुकेश झा, प्रवीण कुमार एवं रंजीत सिंह उर्फ बंगाली पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें मुकेश, प्रवीण एवं रंजीत की हथेली, जांघ एवं बांह में गोली लगी थी. मामले में जमीन विवाद एवं आपसी रंजिश सामने आयी थी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें