26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों ने कंटेनर को फूंका, बिहार का संजय भुईयां जिंदा जला

Ranchi News: बीएसएनएल का ऑप्टिकल फाइबर बिछा रही कंपनी के कंटेनर को उग्रवादियों ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. इसमें एक मजदूर जिंदा जल गया.

Ranchi News|मैक्लुस्कीगंज, रोहित कुमार महतो : झारखंड में लोकसभा चुनाव के बीच हथियारबंद उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे एक कंटेनर को फूंक दिया, जिसमें एक मजदूर जिंदा जल गया. ग्रामीण एसपी, एसएसपी ने मैक्लुस्कीगंज पहुंचकर मामले की पड़ताल की. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मैक्लुस्कीगंज पहुंच गई है.

Ranchi News: ग्रामीण एसपी ने किया मैक्लुस्कीगंज का दौरा

घटना रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज के दुल्ली करम कोचा की है. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार (29 मई) को घटनास्थल का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली करम कोचा में एसआईपीएल कंपनी बीएसएनल का ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम कर रही है.

रात 9:43 बजे अज्ञात हथियारबंद उग्रवादियों ने धावा बोला

मंगलवार (28 मई) की रात करीब 9:43 बजे चार अज्ञात हथियारबंद उग्रवादियों ने वहां धावा बोला और कंटेनर में आग लगा दी. जंगल की ओर से आये उग्रवादियों ने पहले फायरिंग करके दहशत फैलाया. बताया जा रहा है कि उग्रवादी बोतल में पेट्रोल भरकर लाये थे. पहले कंटेनर पर पेट्रोल छिड़का और उसके बाद उसमें आग लगा दी.

सीसीएल से बुलाई गई रेस्क्यू टीम

कंटेनर में आग लगाने के बाद अगले टायर में गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विजय सिंह, मैक्लुस्कीगंज के थाना प्रभारी गोविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीएल से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. तब तक कंटेनर पूरी तरह से जल गया था.

आगजनी में करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

उग्रवादियों की आगजनी में कंपनी का कंटेनर और उसके अंदर रखा एचडीडी मशीन, डीजी ट्रैकर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. लगभग एक करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है.

उग्रवादियों से बचने के लिए कंटेनर में छिप गया था संजय भूइयां

घटना के दौरान मौका मिलते ही सारे मजदूर जान बचाकर भाग गए. एक मजदूर संजय भुईयां (25) पिता तुलसी भुईयां ग्राम छल्लीदोहर, मदनपुर, औरंगाबाद निवासी कंटेनर के अंदर ही छुप रह गया. चूंकि उग्रवादियों ने कंटेनर को भी आग के हवाले कर दिया, उसके अंदर छिपा संजय जिंदा जल गया.

इन लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान

ऑपरेटर अखिलेश ठाकुर, मजदूर गुड्डू भुईयां, धर्मेंद्र भुईयां, गोलु भुईयां, सुखल भुईयां और रवि भुईयां (सभी छल्लीदोहर के रहने वाले) और बांकेबाजार निवासी गुड्डू भुईयां साइट पर काम कर रहे थे. उग्रवादियों को देखकर वे वहां से भाग गए.

मिसिंग मजदूर संजय भुईयां कंटेनर में मृत मिला

ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि घटना के बाद बुधवार सुबह जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो सबसे पहले मजदूरों को ढूंढ़ा गया. सभी 5 मजदूर सुरक्षित मिले, लेकिन एक मजदूर मिसिंग था. खोजबीन के दौरान मजदूर संजय भुईयां का जला हुआ शव कंटेनर के अंदर देख सभी हतप्रभ रह गए. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

माओवादियों ने पहले छोड़ा था धमकी भरा पर्चा

संवेदक के कर्मचारी ने बताया कि 19 अप्रैल को चामा के निकट काम के दौरान उग्रवादियों ने संवेदक के नाम एक पर्चा छोड़ा था. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कोयल संख जोनल कमेटी के लेटर पैड पर काम बंद करने और संगठन से बात करने की हिदायत दी गई थी. रवींद्र जी के नाम से जारी पर्चा में धमकी दी गई थी कि कि अगर काम बंद नहीं हुआ, तो जान-माल की हानि हो सकती है. यह भी कहा था कि पुलिस को इसकी सूचना दी, तो अंजाम बुरा होगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने फायरिंग कर JCB में लगायी आग, दहशत में लोग

मैक्लुस्कीगंज में रेलवे साइट पर उग्रवादियों का हमला, जेसीबी डंपर और कार को किया आग के हवाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें