15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: हिनू यूनाइटेड उच्च विद्यालय में पौधरोपण, जीवन बचाने का लिया संकल्प

Ranchi News: रांची के हिनू स्थित यूनाइटेड उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को वृक्षारोपण किया गया. इसमें स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए. शिक्षकों ने बच्चों को पौधरोपण का महत्व समझाया.

Ranchi News: रांची-सामाजिक, आर्थिक एवं संसदीय अध्ययन केंद्र द्वारा रांची के हिनू स्थित यूनाइटेड उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को वृक्षारोपण किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने शिक्षकों व संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया. जीवन बचाएं, वृक्ष लगाएं गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव अयोध्या नाथ मिश्र ने वैश्विक पारिवेशिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए प्रकृति की समन्वित जीवन पद्धति की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रश्न मानव सहित सभी जीवों की रक्षा का है, न कि प्रकृति संरक्षण का. हमारा अस्तित्व तभी तक सुरक्षित है, जब तक प्राकृतिक संतुलन है.

जीवन बचाएं, पौधे लगाएं

शिक्षकों ने बच्चों को पौधे लगाने का महत्त्व समझाते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलित रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी है. हम पौधों की देखभाल नहीं करेंगे तो हमारी देखभाल कौन करेगा? पेड़ों के बिना यह दुनिया बेजान व सूखे रेगिस्तान की तरह हो जाएगी. पृथ्वी पर रहने वाले सारे जीव-जंतु एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं. इसलिए संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों की देखभाल करनी चाहिए. पेड़ हमें सूरज से आनेवाली खतरनाक किरणों से बचाते हैं. वे किरणों के आधे हिस्से को हम तक आने से रोकते हैं, जिससे त्वचा कैंसर से बचाव होता है. इसलिए जीवन बचाएं, पौधे लगाएं.

बच्चों व शिक्षकों ने लगाए छायादार पौधे

रांची के इस विद्यालय में सागवान, शीशम, आम, गुलमोहर, चंपा, मौलश्री, आंवला जैसे फलदार, फूलों एवं छायादार पौधे लगाए गए. उनके पोषण के लिए जैविक खाद डाला गया. पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के इस समेकित प्रयास में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दो कदम आगे बढ़ कर कार्य किया.

मौके पर ये भी थे मौजूद

गोष्ठी को ओपीलाल (अध्यक्ष), विद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता कुमारी, संजय खंडेलवाल (उपाध्यक्ष), नवीन कुमार झा (कोषाध्यक्ष) एवं अरुण कुमार मिश्र ने संबोधित किया. संस्था के संयुक्त सचिव अमरनाथ झा ने संचालन किया. विद्यालय के वरीय शिक्षक दीपक पांडेय, समाज सेवी अजय तिवारी, किशोर मालवीय समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: Ranchi News : सिटी बस के संचालन की शर्त में संशोधन करेगा नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें