RANCHI के निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टी बढ़ायी, कॉलजों में होने वाली परीक्षा स्थगित

राजधानी के निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गयी है. शुक्रवार को राजधानी रांची में हुई पत्थरबाजी की घटना के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए भी गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2022 11:10 AM
an image

Education News : राजधानी के निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गयी है. शुक्रवार को राजधानी रांची में हुई पत्थरबाजी की घटना के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया. स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा स्कूल खोलने को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया. लेकिन, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गयी है.

इन स्कूलों ने बढ़ायी गर्मी की छुट्टियां

संत थॉमस स्कूल 15 जून

सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल 16 जून

लेडी केसी रॉय स्कूल 15 जून

स्टार इंटरनेशनल स्कूल 20 जून

जेके इंटरनेशनल स्कूल 15 जून

जेके हैप्पी फीट स्कूल 15 जून

मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल 16 जून

यूरो किड्स 15 जून

एसबीएम कमड़े 15 जून

लिटिल एंजेल्स स्कूल 15 जून

हिल टॉप, बरियातू 15 जून

वी वर्ल्ड स्कूल 15 जून

गुरुकुल वर्ल्ड 15 जून

चिरंजीवी ग्रुप 20 जून

सच्चिदानंद ज्ञान भारती 16 जून

टेंडर हार्ट में ऑनलाइन क्लास का विकल्प

टेंडर हार्ट स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्णय लिया है. अगले आदेश तक यह जारी रहेगा. वर्तमान में राजधानी की विधि व्यवस्था ठीक नहीं है. छात्रों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है.

स्कूलों-कॉलेजों पर निषेधाज्ञा प्रभावी नहीं, प्रबंधन ले निर्णय

राजधानी के स्कूल व कॉलेज निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी खुले रहेंगे. शिक्षण संस्थानों में कक्षा संचालन होगा. इस संबंध में रांची के एसडीओ दीपक दूबे ने बताया कि स्कूल-कॉलेज जानेवाले विद्यार्थियों व शिक्षकों पर निषेधाज्ञा प्रभावी नहीं है. कक्षा संचालन का अंतिम निर्णय विद्यालय प्रबंधन अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं.

मारवाड़ी कॉलेज में 13, 14 व 15 को होने वाली परीक्षा स्थगित

मारवाड़ी कॉलेज में 13, 14 और 15 जून को होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. अब परीक्षा 16, 17 और 18 जून को होगी. मारवाड़ी कॉलेज में वर्तमान में यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2019-22) और पीजी सेमेस्टर फोर (सत्र 2020-22) की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इससे संबंधित नोटिस रविवार को जारी कर दिया गया है.

वीमेंस कॉलेज में इंटर सेक्शन की छुट्टी 14 तक बढ़ी

रांची वीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट सेक्शन की गर्मी की छुट्टी 14 जून तक बढ़ा दी गयी है. पहले क्लास 11 जून से शुरू होनेवाली थी, लेकिन मेन रोड में हुए हंगामे के बाद छुट्टी की अवधि बढ़ा दी गयी. अब क्लास 15 जून से शुरू होगी. इसकी सूचना सभी छात्राओं को दे दी गयी है. वहीं इंटर की टर्म टू परीक्षा 16 जून से शुरू होनेवाली है.

Exit mobile version