Ranchi News: रांची RPF ने गूगल मैप से भटके युवक का गांव खोजा, फिर किया परिजनों के हवाले

Ranchi News : रांची की आरपीएफ टीम ने भटके युवक को उनके परिजनों से मिलाने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया. वह ठीक से बोल नहीं पा रहा था. गूगल मैप में सर्च करने पर उसका पता मध्य प्रदेश के धनोरा जिला मिला.

By Sameer Oraon | December 6, 2024 10:17 PM

रांची : रांची के हटिया स्टेशन में दो दिसंबर को आरपीएफ को एक भटकता युवक जागेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) मिला. वह ठीक से कुछ बोल नहीं पा रहा था. इसके बाद आरपीएफ टीम ने उसके परिजनों तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया. युवक ने टूटी-फूटी भाषा में आरपीएफ को सिर्फ अपने गांव बघई के बारे में बताया. गूगल मैप में सर्च करने पर उसका पता मध्य प्रदेश के धनोरा जिला अंतर्गत बघई निकला. इसके बाद आरपीएफ ने उक्त गांव के बारे में नीमछ पुलिस कंट्रोल रूम को बताया. नीमछ कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि वह गांव सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम के अंतर्गत आता है.

युवक के परिजनों को तलाश कर बुलाया गया पुलिस स्टेशन

फिर सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने पर धनुरा पुलिस स्टेशन की जानकारी दी गयी. इसके बाद वहां के थाना प्रभारी को आरपीएफ ने युवक के बारे में बताया. धनुरा पुलिस ने इसके बाद युवक के परिजनों को तलाश कर उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया. वहां रांची के आरपीएफ अधिकारियों ने वीडियो कॉल के जरिये युवक के पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से उसकी बात करायी.

डेढ़ साल पहले मजदूरी करने चेन्नई गया था युवक

युवक के पिता नंदलाल विश्वकर्मा ने आरपीएफ अधिकारियों को बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व एक व्यक्ति बघई गांव के तीन युवकों को मजदूरी कराने के लिए चेन्नई ले गया था. लेकिन जागेश्वर को छोड़कर दो अन्य युवक गांव लौट गये. युवक के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए वह अपने पुत्र को लाने के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद युवक के पिता सहित अन्य लोग हटिया स्टेशन पहुंचे. इसके बाद युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Also Read: झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, अनुपूरक की तैयारी में जुटी सरकार

Next Article

Exit mobile version