रांची : भू-अर्जन विभाग कार्यालय के पास पड़े हैं 600 करोड़ रुपये, भुगतान न होने से कई सड़क प्रोजेक्ट प्रभावित

भू-अर्जन को लेकर बार-बार बैठकों में मामला उठ रहा है. उपायुक्त से लेकर ऊपर तक के अधिकारी तत्काल मुआवजा भुगतान का निर्देश दे रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं की लगातार अनदेखी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2023 12:46 PM

राजधानी रांची की महत्वपूर्ण सड़क और फ्लाइओवर परियोजना की 600 करोड़ से अधिक की राशि जिला भू-अर्जन कार्यालय के पास पड़ी है. अलग-अलग समय में भू-अर्जन के लिए पथ निर्माण विभाग ने यह राशि जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करायी है. इसमें से कुछ राशि रैयतों के बीच वितरित की गयी है, लेकिन अधिकतर राशि अब भी राशि भू-अर्जन कार्यालय के पास ही पड़ी है. इस कारण कई सड़क परियोजनाओं का काम रुका हुआ है. हालत यह है कि वर्ष 2018 में भू-अर्जन के लिए दी गयी राशि अब तक वितरित नहीं की गयी है.


इन सड़कों के लिए दिए गए हैं पैसे

हेहल से पीपरटोली जानेवाली सड़क के लिए वर्ष 2018 और इसके बाद करीब 35 करोड़ रुपये दिये गये थे, लेकिन भू-अर्जन कार्यालय ने इस राशि का भी भुगतान नहीं किया है. यह सड़क तो बन गयी, लेकिन यह काफी संकीर्ण है, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. इधर, बड़ी संख्या में शहर की परियोजनाएं जमीन नहीं मिलने के कारण लटकी हुई हैं. लेकिन, विभाग इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई नहीं कर रहा है. भू-अर्जन के कारण सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर, रांची रेलवे स्टेशन के दूसरे पहुंच पथ, नेवरी से नामकुम आरओबी, अमरेश्वर धाम से जुरदाग रोड, कादोजोरो मोड़ घाघरा, पांडेपारा पथ, लालगंज-टाटीसिलवे पथ, रांची-चाईबासा रोड, करमटोली चौक से ओरमांझी पथ, कांठीटांड़ से पिठोरिया चौक पथ, इटकी पावर हाउस से दरहाटांड़ पथ, बांबे-टाकुरगांव-इथे पथ आदि प्रभावित हैं. इनमें से कई योजनाओं का काम शत प्रतिशत हो गया है, लेकिन रैयतों को पैसे नहीं मिले हैं. कई योजनाओं को बिना जमीन के ही आधा-अधूरा बनाया गया.

राज्य सरकार की योजनाओं की हो रही अनदेखी : भू-अर्जन को लेकर बार-बार बैठकों में मामला उठ रहा है. उपायुक्त से लेकर ऊपर तक के अधिकारी तत्काल मुआवजा भुगतान का निर्देश दे रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं की लगातार अनदेखी की जा रही है. इनमें मुख्यमंत्री के निर्देश पर ली गयी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं भी शामिल हैं. इसके बावजूद इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.

कुछ बड़ी परियोजकुछ बड़ी परियोजनाओं की राशि जो पड़ी ह

परियोजना भू-अर्जन की राशि भुगतान की स्थिति

सिरमटोली फ्लाइओवर 30.86 करोड़ शून्य

नेवरी विकास से नामकुम आरओबी 1.25 करोड़ शून्य

अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़ 97.43 करोड़ भुगतान की प्रक्रिया जारी

बरियातू, लेम, बड़गाईं-बोड़े रोड 84.63 करोड़ भुगतान की प्रक्रिया जारी

आइटीआइ बस स्टैंड से संत फ्रांसिस स्कूल रोड 35.07 करोड़ 3.8 करोड़ वितरित

इटकी सेनोटेरियम से नारो-चंगनी पथ 6.00 करोड़ वितरण की प्रक्रिया जारी

अमरेश्वर धाम से तुपुदाना वाया जुरदाग रोड 36.63 करोड़ भुगतान पूरा नहीं

सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंच पथ 42.22 करोड़ प्रक्रिया जारी

लालगंज-टाटीसिलवे पथ 30.84 करोड़ 14 करोड़ वितरित

करमटोली चौक से ओरमांझी पथ 46.50 करोड़ कुछ भुगतान हुआ

कांठीटांड़ चौक से पिठोरिया चौक 33.75 करोड़ पूरा भुगतान नहीं

इटकी पावर हाउस से दरहाटांड़ पथ 14.44 करोड़ भुगतान लटका है

इरबा-ओरमांझी पथ 21.00 करोड़ भुगतान की प्रक्रिया जारी

Also Read: रांची में भव्य नगर कीर्तन इन मार्गों से गुजरेगा, सजेगा विशेष दीवान, गुरु का अटूट लंगर भी आज

Next Article

Exit mobile version