नशाखोरी के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे रांची के सांसद संजय सेठ, लगातार दूसरी बार दर्ज की है जीत
रांची लोकसभा सीट पर बड़ी जीत के बाद संजय सेठ 3 बजे विजय जुलूस निकालेंगे. ओटीसी मैदान से काली मंदिर तक जुलूस निकलेगा. वह 120512 वोट से जीते हैं.
टेबल ऑफ कंटेंट्स
रांची लोकसभा सीट पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले संजय सेठ के आवास से काली मंदिर (मेन रोड) तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विजय जुलूस निकालने जा रही है. ओटीसी ग्राउंड से मेन रोड तक बुधवार (5 जून) को 3 बजे जुलूस निकाला जाएगा.
संजय सेठ ने यशस्विनी सहाय को 120512 वोट से पराजित किया
संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट पर 1,20,512 वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने सुबोध कांत सहाय की बेटी यशस्विनी पासवान को पराजित किया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को 290 से अधिक सीटें मिलीं हैं, जो बहुमत से अधिक है. इससे झारखंड भाजपा के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.
संजय सेठ ने रांची के लोगों को दी बधाई, कहा- यह जनता की जीत
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सांसद संजय सेठ ने रांची की जनता को बधाई दी और अपनी जीत को जनता को समर्पित किया. कहा कि यह जीत हमारी नहीं, जनता की जीत है. जो स्नेह और प्यार रांची लोकसभा की जनता ने दिया, उसके लिए हृदय से धन्यवाद.
रांची के अधूरे कार्यों को पूर्ण करेंगे, रांची को नंबर वन बनाना है
उन्होंने कहा कि रांची संसदीय क्षेत्र में जो अधूरे कार्य हैं, उसे पूर्ण करना है. रांची को नंबर वन बनाना है. यहां की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे़ रांची की जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं, सभी प्रदेश के पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया.
लोकसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद निकला था जुलूस
सांसद संजय सेठ की जीत के तुरंत बाद मंगलवार (4 जून) की रात को समर्थकों ने जुलूस निकाला. पंडरा कृषि बाजार से निकाले गये जुलूस में लोग डीजे पर थिरक रहे थे. वहीं, एक खुले ट्रक में जीवंत झांकी के साथ संजय सेठ विजय जुलूस में शामिल हुए. संजय सेठ 1,20,512 मतों से जीते़ संजय सेठ को 6,64,732 व यशस्विनी सहाय को 5,44,220 वोट मिले.
नशाखोरी के खिलाफ शुरू करेंगे अभियान : संजय सेठ
इस अवसर पर सांसद सेठ ने कहा हि नशा से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. इसके खिलाफ वह अभियान शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत का मान बढ़ाया है. उनसे हमें ऊर्जा मिलती है. मौके पर विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल, निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय सहित काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
Amit Shah Ranchi Road Show: अमित शाह ने रांची के चुटिया में किया रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब