Ranchi News: रांची में सरना नवयुवक संघ केन्द्रीय समिति की बैठक उपाध्यक्ष साधु उरांव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. मौके पर करम पूर्व संध्या की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही ‘सरना फूल’ पत्रिका के 45वें अंक का विमोचन किया जायेगा. इसके लिए भाषा, संस्कृति, ऐतिहासिकता, परम्परा, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं वर्तमान परिस्थितियों पर केन्द्रित विषय वस्तु पर आलेख प्रकाशित किया जायेगा. इसके लिए 25 अगस्त तक सरना नवयुवक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ बंदे खलखो के पास आलेख जमा किया जा सकता है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करम पूर्व संध्या समारोह रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में मनाया जायेगा.
करम पूर्व संध्या के अवसर पर सरना फूल पत्रिका का 45 वां अंक का प्रकाशन व लोकार्पण किया जायेगा. साथ ही करम पूर्व संध्या समारोह में सांस्कृतिक व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आज की बैठक में मुख्य रूप से संघ के डॉ बंदे खलखो, सुखराम उरांव, प्रियंका उरांव, लक्ष्मण उरांव, संजू लकड़ा, गणेश उरांव, पूजा कुमारी, लखन उरांव, रीमा तिग्गा, संगीता कुमारी, शशि किरण लकड़ा, दुर्गावती कुमारी, शशि मिंज, दिनेश उरांव, अनिल तिर्की, प्रेम तिर्की, कमला कुमारी, जयमुनी कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे.