Ranchi News: रांची- रोटरी क्लब (रांची) की ओर से शनिवार की रात को राजधानी रांची में सावन महोत्सव सिंधारा का आयोजन किया. इस महोत्सव का उद्घाटन क्लब के वरिष्ठ सदस्य भंडारी लाल ने झूला झूलकर एवं टीम प्रिया ने गणेश वंदना के साथ किया. रोटरी के सावन महोत्सव सिंधारा में सावन के गीतों पर सदस्य जमकर थिरके. इसमें रुमा चटर्जी सावन क्वीन और प्रवीण राजगढ़िया सावन किंग बने.
रैंप वॉक रहा सावन महोत्सव सिंधारा का मुख्य आकर्षण
राजधानी रांची में आयोजित सावन महोत्सव सिंधारा का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा. इसमें सभी रोटेरियन महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया. अनिल सिंह एवं उनकी पत्नी रेखा सिंह, अजय साबू एवं सुषमा साबू जब रैम्प वॉक पर उतरे तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. सावन के गीतों पर सभी जमकर थिरके. विभिन्न प्रकार के रोचक गेम्स में हिस्सा लेकर महोत्सव को यादगार बनाया.
मिसेज झारखंड क्वीन खुशी ने की नामों की घोषणा
सावन महोत्सव सिंधारा में रुमा चटर्जी को सावन क्वीन एवं प्रवीण राजगढ़िया को सावन किंग चुना गया. बतौर निर्णायक मिसेज झारखंड क्वीन खुशी ने दोनों के नामों की घोषणा की. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गौरव बाग़रॉय ने कहा कि इस तरह के आयोजन का लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है. सावन का पर्व महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. ऐसे आयोजन से लोग प्रकृति तथा भारतीय संस्कृति से जुड़ते हैं.
सावन महोत्सव प्राकृतिक सौंदर्य एवं हरियाली का उत्सव
पूर्व गवर्नर अजॉय छाबड़ा ने कहा कि इस तरह का आयोजन अंदर छिपी कलात्मक प्रतिभा को निखारने में मदद करता है. देश हित एवं समाज हित के लिए महिला-पुरुषों को रोटरी क्लब रांची ने एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिया है. सचिव ख्याति मुंजाल ने कहा कि सावन महोत्सव प्राकृतिक सौंदर्य एवं हरियाली का उत्सव है. महिलाएं प्रकृति-संरक्षण तथा सौंदर्यीकरण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. महिलाओं को सोलह श्रृंगार की कलाओं में निपुण होना चाहिए.
सावन महोत्सव सिंधारा में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में जोगेश गंभीर, राजीव मोदी, सुमित अग्रवाल , संजय वाधवा, मनोज तिवारी, मुकेश तनेजा, अमित अग्रवाल, लोकेश साहू, भावना तनेजा, अजय जैन अमित अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, खुशबू राजगढ़िया, दीपक श्रीवास्तव, गौरव प्रशांत, कविता प्रसाद, ललित त्रिपाठी, निशि जयसवाल, पवन जयसवाल, प्रकाश सरावगी, प्रियंका माहेश्वरी, रवीन्द्र सिंह चड्ढा, रमेश धरणीधरका, रितिका लखोटिया, रश्मी अग्रवाल, सुमन साबू का विशेष योगदान रहा.
Also Read: Sawan 2024: रांची के पहाड़ी मंदिर में सावन महोत्सव का शुभारंभ, कलाकारों ने किया शिव तांडव