Ranchi News: अनगड़ा में रिंग रोड टोल के पास चाय-पकौड़ी की दुकान में लगा दी आग
Ranchi News: राजधानी रांची में रिंग रोड टोल प्लाजा के पास चाय-पकौड़ी की दुकान को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. पूरी दुकान जलकर खाक हो गई.
Ranchi News| अनगड़ा (रांची) जितेंद्र कुमार : झारखंड की राजधानी रांची के रिंग रोड टोल गेट के पास चाय-पकौड़ी की दुकान को किसी ने आग लगा दी. दुकान पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गई. दुकान को जलाने के बाद बदमाशों ने दुकान के पीछे स्थित चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया. चाय-पकौड़ी की दुकान चलाने वाली लोकमनी देवी और उसके पति बंधन गोप ने कहा है कि आगजनी में उसका एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. दंपती ने कहा कि इसी दुकान के सहारे आजीविका चलाते थे. अब बर्बाद हो गए.
दुकान के पीछे है करोड़ों की जमीन
दूसरी ओर लोगों का कहना है कि जमीन की वजह से दुकान को जलाया गया है. दुकान के पीछे करोड़ों का भू-खंड है, जिसे इस आगजनी की वजह बताया जा रहा है. समाजसेवी मुस्तफा अंसारी बताते हैं कि हाल ही में रिंग रोड के आसपास के क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
थाना प्रभारी बोले – जल्द होगा मामले का खुलासा
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ीं हैं. पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. उधर, अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि दुकान में आग लगाए जाने की घटना में भूमि विवाद का खेल हो सकता है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें
15 जनवरी 2025 को कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें अपने यहां का रेट
आदिवासी युवती को पिठौरिया और चतरा के युवकों से था प्यार, टुसू मेले में प्रेम त्रिकोण का हुआ ये हश्र
Crime News: चतरा के बाजारटांड़ रोड में गोलीबारी, गंभीर रूप से घायल शनिचर रिम्स रेफर
उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और कोहरे ने ढाया कहर, कनकनी बढ़ी, अभी और गिरेगा पारा