रांची : त्योहारी सीजन में चोरों के निशाने पर घर, बाहर जाने से पहले पढ़े ये खबर

संदिग्धों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. प्राथमिकी में कहा गया है कि घर के अंदर प्रवेश करने के बाद अपराधी आलमारी में रखे गहने ले गये और डिब्बे घर में फेंक दिया. गहनों के डिब्बे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों के हाथ लाखों के गहने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 8:20 AM

डोरंडा के साउथ ऑफिस पाड़ा स्थित योगेश्वरम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-403 निवासी टुलू सरकार के घर में 15 नवंबर की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. टुलू सरकार रांची विवि में राजनीतिशास्त्र की की पूर्व विभागाध्यक्ष रह चुकी है़ं. जबकि उनके पति मेकन के अधिकारी रह चुके है़ं वह अपने पति के साथ 10 दिन से बाहर गयी हुई हैं. घर में कोई नहीं था. चोरी की सूचना उस घर में काम करने वाली नौकरानी ने योगेश्वरम अपार्टमेंट के सचिव प्रदीप राॅय को दी. प्रदीप रॉय ने इस संबंध में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने गहने सहित लाखों के कीमती सामान की चोरी का जिक्र किया है. उनका कहना है कि टुलू सरकार के आने के बाद चोरी गये सामानों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इधर, चोरी की जानकारी मिलते ही डाेरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर, एफएसएल व डॉग स्कवॉयड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की.

पुलिस ने जब अगल-बगल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो दो-तीन संदिग्ध व्यक्ति घटना की रात तथा दो संदिग्ध व्यक्ति अलसुबह फ्लैट के आसपास घूमते नजर आये इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले घर की रेकी की गयी, फिर घटना को अंजाम दिया गया. उन संदिग्धों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. प्राथमिकी में कहा गया है कि घर के अंदर प्रवेश करने के बाद अपराधी आलमारी में रखे गहने ले गये और डिब्बे घर में फेंक दिया. गहनों के डिब्बे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों के हाथ लाखों के गहने लगे हैं.


खिड़की का ग्रिल काट जेवर व सामान चुराये

हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष भोला यादव के घर में बुधवार की रात में ग्रिल काट कर चोरों ने जेवर व सामान की चोरी की. श्री यादव सपरिवार छठ पूजा करने बिहार गये हुए हैं. उनका घर जगरनाथपुर थाना के अंतर्गत हटिया भवानी नगर, रोड नंबर वन हेसाग डॉन बॉस्को स्कूल के पीछे है. चोरी की जानकारी जगन्नाथपुर थाना पुलिस को दे दी गयी है. चोरों ने घर में रखे आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सामान बाहर फेंक दिया. फिर वहां रखे जेवर की चोरी कर भाग गये. पड़ोसियों ने श्री यादव को उनके घर में चोरी होने की सूचना दे दी है.

Also Read: रांची नगर निगम प्रशासक ने घाटों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश, 24 घंटे के अंदर शहर के जलाशयों की हो सफाई

Next Article

Exit mobile version