सैमफोर्ड हॉस्पिटल में स्टेंट लगते ही बिगड़ी तबीयत, मरीज की मौत के बाद हंगामा
झारखंड की राजधानी रांची के कोकर चौक स्थित सैमफोर्ड हॉस्पिटल में रविवार को मरीज को स्टंट लगाने के बाद उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. उधर, मृतक रेणु गुप्ता के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
झारखंड की राजधानी रांची के कोकर चौक स्थित सैमफोर्ड हॉस्पिटल में रविवार को मरीज को स्टंट लगाने के बाद उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. उधर, मृतक रेणु गुप्ता के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों के मुताबिक, मरीज को सीने में दर्द की शिकायत थी. उन्हें बोकारो के लोहांचल हाउसिंग कॉलोनी से शनिवार को रांची लाया गया था.
मरीज की हालत को देखते हुए उन्हें पहले राज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मरीज के स्टेबल होने के बाद ही उपचार की बात कही. इसके बाद परिजनों ने उन्हें किसी की सलाह पर सैमफोर्ड में दाखिला कराया. परिजन ऋषभ ने बताया कि सैमफोर्ड में बुआ की सुबह एक ब्लाॅकेज में एंजियोप्लास्टी शुरू हुई थी. बाहर आने के बाद वह बिल्कुल सामान्य थीं.
Also Read: सैमफोर्ड हॉस्पिटल ने आर्मी जवान के पिता का 2 लाख के खर्च का इलाज निशुल्क किया
इसके महज 10 मिनट बाद ही अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी और थोड़ी देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी. सबसे बड़ी बात यह है कि मौत की सूचना मिलते ही डॉक्टर मौके से गायब हो गये और उन्हें रोकने के लिए बाहर बाउंसर तैनात कर दिया. हालांकि, देर शाम परिजन शव लेकर बोकारो रवाना हो गये थे. गौरतलब हो कि दो दिन पहले ही उनके बेटे की शादी हुई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी.
मरीज को थी हार्ट की बीमारी
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इस पूरे मामले में प्रारंभिक जानकारी इकट्ठा की गयी है. बताया गया कि जिस मरीज की मौत अस्पताल में हुई है, वे पहले से ही हार्ट की बीमारी से जूझ रही थीं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनके हार्ट की नसों में ब्लॉकेज था. इलाज के लिए उच्चतम मानक प्रक्रियाओं को अमल में लाया गया था. इसके बावजूद हम उनके जीवन की रक्षा नहीं कर सके.