15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस से डरें नहीं, पैसे मांगने वालों की इस WhatsApp नंबर पर करें शिकायत, बोले कैलाश करमाली

Ranchi News: रांची के ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपसे रिश्वत की मांग करता है, तो उसके खिलाफ व्हाट्सऐप पर शिकायत करें. इसके लिए उन्होंने एक WhatsApp नंबर भी जारी किया है.

Ranchi News: अगर आप कार या बाईक चलाते हैं और ट्रैफिक पुलिस वाला आपको परेशान करता है. आपसे पैसे मांगता है. आपको डराने की कोशिश करता है, तो डरें या घबराएं नहीं. बस एक नंबर नोट कर लीजिए और उस नंबर पर शिकायत दर्ज करवा दीजिए. आपको परेशान करने वाले या आपसे पैसे मांगने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवान या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. ये हम नहीं कह रहे. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली कह रहे हैं.

रांची के ट्रैफिक एसपी ने जारी किया व्हाट्सऐप नंबर

रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इसके लिए बाकायदा एक व्हाट्सऐप (WhatsApp) नंबर भी जारी किया है. नंबर है- 8987790601. इस नंबर पर राजधानी रांची क्षेत्र के ही नहीं, जिले के किसी भी इलाके में अगर ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान या अधिकारी आपके साथ दुर्व्यवहार करता है या कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियम का उल्लंघन करने पर मैनेज करने के लिए पैसे की मांग करता है, तो तुरंत इसकी शिकायत व्हाट्सऐप नंबर 8987790601 पर करें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जांच कराकर कार्रवाई करेंगे ट्रैफिक एसपी

आपकी शिकायत मिलते ही ट्रैफिक एसपी अपने स्तर से तत्काल मामले की जांच कराकर संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि ट्रैफिक पुलिस ग्रामीण या दूसरे जिले के वाहनों को रोककर उनसें जुर्माना के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया है कि अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करता है, तो ट्रैफिक नियम की सुसंगत धाराओं के तहत उनका चालान काटें. किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान न करें.

इसे भी पढ़ें

रांची में पिकनिक मनाने गए 2 परिवारों के 3 बच्चे तिरु फॉल में डूबे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रांची से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत इतनी ट्रेनें देर से चलेंगी, कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देखें

17 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

Petrol Price Today: चाईबासा, लातेहार में कार-बाइक चलाने वालों की मौज, सरायकेला-खरसावां और गिरिडीह समेत 8 जिलों के लोगों की बढ़ी मुश्किलें

Smart Meter: झारखंड के सभी घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, जानें क्या होंगे इसके फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें