Ranchi News|रातू (रांची), चंद्रशेखर उपाध्याय : झारखंड की राजधानी रांची में भारी बारिश की वजह से ओल्ड नेशनल हाईवे 75 पर मुरगू नदी पर बना डायवर्सन बह गया. इससे लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
मृतक की बड़ी बहन भी गंभीर रूप से घायल
रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के बगल की मधुकम गली में शुक्रवार को एक दीवार गिर गयी. दीवार के मलबे में दबने से चौथी कक्षा में पढ़नेवाले 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की 14 वर्षीय बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है.
बारिश से बचने के लिए दीवार की ओट में छिपे थे भाई-बहन
दोनों भाई-बहन रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक स्कूल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बारिश तेज हो गयी और दोनों बच्चे भीगने से बचने के लिए दीवार की ओट में खड़े हो गये. तभी अचानक दीवार भरभरा कर ढह गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
रांची से कई जिलों का संपर्क टूटा
इधर, रातू थाना क्षेत्र के एनएच 75 स्थित मुरगू नदी पर बना डायवर्सन तेज पानी के बहाव में शुक्रवार की देर रात बह गया. इसके साथ ही रांची से मांडर सहित लोहरदगा व मेदिनीनगर का मुख्य संपर्क टूट गया. जिस समय डायवर्सन बहा, उस समय स्थानीय प्रशासन की सजगता से कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, जिसकी वजह से जान-माल की क्षति नहीं हुई.
36 घंटे की बारिश से बढ़ा मुरगू नदी का जलस्तर
पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश के कारण मुरगू नदी का जलस्तर बढ़ गया था. पानी का बहाव नदी के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया. सड़क और पुल का निर्माण करा रहे संवेदक ने एनएचएआई के आदेश से लगभग दो वर्ष पूर्व ही मुख्य पुल को तोड़कर कलवर्ट के सहारे जल निकासी के लिए जिस अस्थायी डायवर्सन का निर्माण किया गया था, वह पर्याप्त नही था.
अक्टूबर में भी बह गया था डायवर्सन
अक्टूबर 2023 में भी डायवर्सन बह गया था. कई दिनों तक आवागमन बाधित रहा. संवेदक और पुल निर्माण में लगे कंपनी के अभियंता की लापरवाही की वजह से सड़क पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया. भारी वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से ठप हो गया है.
मुरगू से मालटोटी तक 2 किमी सड़क की स्थिति जर्जर
पुल के साथ-साथ मुरगू से लेकर मालटोटी तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क की स्थिति भी भयावह है. सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण मुरगू के पास एनएच 75 का निर्माण कार्य नहीं हो पाया था.
18 महीने पहले भूमि अधिग्रहण के बाद शुरू हुआ सड़क का निर्माण
लगभग 18 महीने पहले भूमि अधिग्रहण के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया. संवेदक ने नए पुल के निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व ही पुल को भी तोड़ दिया. तब से पुल का निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है. न तो सड़क बन पाई और न ही पुल का निर्माण हुआ.
अब इन रास्तों से होकर चलेंगे वाहन
मुरगू डायवर्सन के टूट जाने से रांची से मेदिनीनगर की ओर जाने वाली वाहनो को अब बाईपास सड़क से जाना होगा. रांची की ओर से आने वाले वाहन काठीटांड़ चौक से मलमाडू होते हुए मालटोटी निकलेंगी या फिर हाजी चौक रिंग रोड से पाली होते हुए ब्रांबे निकलेंगी. इसी तरह मांडर की ओर से आने वाले वाहन ब्रांबे से पाली होते हुए हाजी चौक या फिर मालटोटी से मखमंद्रों निकलेंगे. स्थानीय प्रशासन ने आवागमन के सुदृढ़ बनाने के लिए कई स्थानों में बैरिकेडिंग कर दी है.
Also Read
रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, डीजीपी की बैठक से पहले अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सेवानिवृत्त माइनिंग सरदार के आवास पर डाका, पिस्टल का भय दिखा कर नगदी व 10 लाख का गहना ले भागे अपराधी