22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: हुंडरू फॉल के पास सेल्फी ले रहा बंगाल का युवक स्वर्णरेखा नदी में डूबा

Ranchi News: शिक्षक गौतम कुमार मान्ना ने बताया कि अनिमेष दास व सुधांशु प्रधान पांच-छह सहपाठियों के साथ हुंडरू फॉल से ऊपर स्वर्णरेखा नदी में नहाने गये थे.

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा में हुंडरू फॉल के समीप सेल्फी लेने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबने से पश्चिम बंगाल के एक युवक की मौत हो गयी.

पश्चिमी मेदिनीपुर का रहने वाला था छात्र अनिमेष दास

एक अन्य की जान बच गयी. मृत युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिला के सबंग थाना क्षेत्र के नारायण बाड़ निवासी अनिमेष दास (18) के रूप में हुई है. वह 12वीं का छात्र था.

2 बसों से हुंडरू फॉल घूमने आए थे 78 विद्यार्थी

आइडियल कोचिंग सेंटर (सबंग) के 78 विद्यार्थी व शिक्षक दो बसों से रांची के अनगड़ा प्रखंड स्थित हुंडरू फॉल घूमने आये थे. शिक्षक गौतम कुमार मान्ना ने बताया कि अनिमेष दास व सुधांशु प्रधान पांच-छह सहपाठियों के साथ हुंडरू फॉल से ऊपर स्वर्णरेखा नदी में नहाने गये थे.

पत्थर की ओट में फंसे युवक की बच गई जान

इसी दौरान दोनों युवकों का पैर फिसला और वे नदी में जा गिरे. साथियों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. सुधांशु प्रधान किसी प्रकार पत्थर की ओट में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गयी. अनिमेष दास गहरे पानी में डूब गया.

Also Read

Dhanbad News: जमुनिया नदी में डूबने से सातवीं के छात्र की मौत, मातम

Ranchi Crime News : रांची के छात्र की भुवनेश्वर के कॉलेज में मौत

Ranchi News: रांची की जुमार नदी में डूबने से मनन विद्या मंदिर के छात्र की मौत, बिहार के गया का था रहनेवाला

Giridih News: तालाब में डूबने से छात्र की मौत, गांव में मातम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें