Ranchi : पत्नी गयी मायके तो पति ने लगा ली फांसी, जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, राघवेंद्र शादी-शुदा था. उसकी पत्नी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. करीब 20 दिन पहले पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने मायके छत्तीसगढ़ चली गयी. इसके बाद से पति मानसिक रूप से परेशान रहता था. छानबीन में यह भी पता चला कि राघवेंद्र पहले गाड़ी चलाता था. हाल के दिनों में बेरोजगार था
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले 31 वर्षीय राघवेंद्र सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना रविवार की सुबह मिलने पर पुलिस जांच करने वहां पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, राघवेंद्र शादी-शुदा था. उसकी पत्नी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. करीब 20 दिन पहले पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने मायके छत्तीसगढ़ चली गयी. इसके बाद से पति मानसिक रूप से परेशान रहता था. छानबीन में यह भी पता चला कि राघवेंद्र पहले गाड़ी चलाता था. हाल के दिनों में बेरोजगार था. रविवार की सुबह जब अपने कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तब उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों को किसी अनहोनी की आशंका हुई.
परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो राघवेंद्र का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला. पुलिस को आशंका है कि राघवेंद्र ने शनिवार की देर रात ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी. राघवेंद्र की मां रेलवे कर्मचारी है. पुलिस फिलहाल इसे अात्महत्या का मामला ही मान रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.