13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तैयार युवा वोटर, 18-19 आयु वर्ग में भी महिला आगे, जानें क्या बोले यूथ

Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए युवा वोटर तैयार हैं. रांची विधासनभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष की आयु में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड में इस बार दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. लाेकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज करने के लिए युवा बेताब दिख रहे हैं. आज के युवाओं में राजनीतिक समझ भी है. इसलिए इस बार मुद्दों पर आधारित माहौल बनाना चाहते हैं.

यूथ ने बताया- कैसा हो रांची का लीडर

युवाओं का कहना है कि जो सर्वांगीण विकास के लिए काम करे, वैसे ही प्रत्याशी का चयन वह अपने प्रतिनिधि के रूप में करेंगे. यंगिस्तान को राज्य संभालने वाला दूरदर्शी, युवा और सक्रिय लीडर चाहिए. जो, विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शहर के विकास के मुद्दे और बेरोजगारी जैसे गंभीर विषयों के अनुरूप काम करे. युवा ऐसी सोच रखनेवाले को ही अपना मत देंगे.

रांची को दूरदर्शी जनप्रतिनिधि की जरूरत

रांची जिले के युवा विश्वविद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा की मांग कर रहे हैं. जहां प्रोफेशनल कोर्सेज को लेकर बेहतर सुविधा मिले. विद्यार्थियों काे उच्चस्तरीय अध्ययन की सुविधा मिलने से झारखंड से पलायन कम होगा. युवाओं ने कहा कि दूरदर्शी जनप्रतिनिधि ही इस दिशा में सोच सकता है. शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ आइटी हब को स्थापित करने की जरूरत है. जिससे रोजगार की संभावना बढ़ेगी. शिक्षा का बेहतर माहौल भी तैयार होगा.

युवाओं की सत्ता में भागीदारी बढ़ाने की मांग

प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक की लगातार हो रही घटनाओं से युवाओं में गहरी निराशा है. युवा भविष्य को लेकर चिंतित हैं. साल दर साल बीत रहा है, लेकिन प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम नहीं निकल रहा है. युवाओं के सपने टूट रहे हैं. बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं का कहना है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए सरकार के स्तर से कड़ा कदम उठाना चाहिए. यह तभी होगा, जब सत्ता में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी. युवा ही युवा का दर्द समझ सकेंगे.

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे युवा

युवाओं ने कहा कि प्रत्याशी को स्वास्थ्य सुविधा में सुधार के लिए पहल करनी चाहिए. लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से आम आदमी परेशान है. सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. इसमें सुधार के लिए ठोस कदम उठाये जायें. जिससे आम लोगों को राहत मिले. स्वास्थ्य का मुद्दा राज्य के लिए काफी अहम है. झारखंड गठन के बाद भी इसमें अभी तक अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है. इलाज के लिए अभी भी लोग निजी स्वास्थ्य व्यवस्था के आसरे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

वोट करते समय विकास के विजन को महत्व देंगे- बोले युवा

युवाओं का जोर विकास पर है. युवाओं का कहना है कि विकास का मतलब सिर्फ सड़क, नाली और फ्लाइओवर का निर्माण मात्र नहीं है. युवाओं के भविष्य निर्माण पर फोकस करनेवाला नेतृत्व होना चाहिए. जिसके पास यह दृष्टि होगी, उसी को युवा प्राथमिकता देंगे. शिक्षा को सर्वोच प्राथमिकता मिले और सरकारी कॉलेज व स्कूलों में खाली पड़े पद प्राथमिकता के आधार पर भरे जायें.

युवा मतदाता बोले- प्रत्याशी की योग्यता को बनायेंगे चयन का आधार

युवाओं का कहना है कि इस बार के चुनाव में प्रत्याशी चयन में योग्यता और पृष्ठभूमि को ध्यान में रखेंगे. क्योंकि, जिस प्रत्याशी की बेहतर पृष्ठभूमि होगी, योग्यता होगी तो वह उसके अनुरूप क्षेत्र के विकास में सक्रियता के साथ कार्य भी करेगा. प्रत्याशी चयन का आधार योग्यता और पृष्ठभूमि होगी, तभी वातावरण बदलेगा और विकास होगा.

जरूरत के हिसाब से योजना का चयन करें जनप्रतिनिधि

यूथ कहते हैं कि हम ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे, जो इलाके की जरूरत को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन करे. उनका कहना है कि अक्सर देखा गया है कि चुनाव जीतते ही प्राथमिकता बदल जाती है. इसलिए इस बार प्रत्याशी चयन के पहले हम देखेंगे कि वे कितना जवाबदेह हैं और कितना गंभीर रह सकते हैं. यथ की मांग है कि युवाओं को विकास और शिक्षा से जोड़ने की पहल होनी चाहिए.

फर्स्ट टाइम वोटर्स में है ऐसा उत्साह

इस विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट करूंगा. इसके लिए उत्साहित हूं. क्योंकि सरकार बनाने के लिए हम लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लोकतंत्र में मत का अधिकार प्राप्त होना एक बड़ी उपलब्धि है. इसका उपयोग राष्ट्र और समाज के निर्माण में करेंगे.

प्रेम कुमार झा, न्यू नगर, रांची

वोट करने का इंतजार खत्म हुआ. एक अच्छी सरकार का चयन करना हमारी जिम्मेदारी है. प्रत्याशी वैसा ही चुनेंगे, जो दूरदर्शी विचारों का वाला होगा. जिसके लिए राज्य में शिक्षा, रोजगार और नयी संभावनाएं ही विषय प्रमुख होगा.

निखिल सिंह,बांधगाड़ी, रांची

निश्चित तौर पर इस बार मेरे लिए यह अत्यंत खुशी का पल है. अब मुझे भी वोट करने का अधिकार मिल गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बेहतर प्रतिनिधि चुनेंगे और सरकार बनाने में अपनी सक्रिया भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

सुनील बैठा, मिश्रा टोली, टाटीसिल्वे रांची

विधानसभा चुनाव में मेरा पहला वोट होगा. इसे लेकर मन में उत्साह है. इंतजार वोट की तारीख का है. वोट करने जरूर जायेंगे. साथ ही अपने दोस्तों को भी वोट को लेकर प्रेरित करेंगे. क्योंकि वोट देना जरूरी है.

प्रिंस कुमार सिंह, कोकर, रांची

प्रतिनिधि ऐसा चाहिए, जो हमें अच्छी सुविधा उपलब्ध कराये. अच्छी स्कॉलरशिप और शिक्षा की व्यवस्था कराये. जो बच्चे आर्थिक सक्षम नहीं हों, उनको नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कराये. साथ ही चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करे. इस बार युवा काफी सोच समझ कर ही वोट करेंगे.

पलक कुमारी, कडरू, रांची

ऐसा जन प्रतिनिधि होना चाहिए, जो युवाओं के हित के साथ सभी जनता के बारे में सोचे. चुनावी वादों को पूरा करें. युवाओं को पीएचडी तक की शिक्षा नि:शुल्क उपलब्ध कराये. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराये.

डॉली मुंडा, बीआइटी, रांची

झारखंड में अभी भी कई चीजों पर काम करना बाकी है. शिक्षा और चिकित्सा के मामले में झारखंड अभी भी काफी पीछे है. इस बार ऐसे प्रतिनिधि को चुनना है, जो युवाओं के लिए शिक्षा और चिकित्सा पर काम करे.

जगरानी कुमारी, लोअर चुटिया, रांची

नेता को ईमानदार और पारदर्शी होना चाहिए. नेता को जनता की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए प्रभावी नीतियां बनाने की क्षमता होनी चाहिए. शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करने की आवश्यकता है. उच्च शिक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग की आवश्यकता है.

कुमार उज्ज्वल, अमरावती कॉलोनी, रांची

ऐसा उम्मीदवार होना चाहिए , जो युवाओं के हित के बारे में कुछ सोचे. झारखंड में उद्योग धंधा लगाया जाये, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा. साथ ही कानूनी व्यवस्था में सुधार लाने के साथ काम किया जाये.

विष्णु कुमार, बड़गाईं, रांची

वोट की कीमत पता है. अपना पहला वोट ऐसे प्रतिनिधि को दूंगा, जो याेग्य एवं शिक्षित होगा. शिक्षित प्रतिनिधि ही समाज में बदलाव ला सकता है. साथ ही बेहतर सरकार संचालन में अपनी भागीदारी दर्ज कर सकता है.

सुधांशु कुमार,दीपाटोली, रांची

Also Read

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड चुनाव को लेकर रांची सेंट्रल जेल में रेड, बैरक और वार्डों से क्या हुआ बरामद?

झारखंड चुनाव को प्रभावित करने के लिए छिपाकर रखी गयी थीं नोटों की गड्डियां, छापेमारी में निकले 1.14 करोड़

Jharkhand Chunav: विधानसभा चुनाव में पिता-पुत्र एक दूसरे को देंगे चुनौती, पति-पत्नी भी एक दूजे को देंगे टक्कर

Jharkhand Chunav 2024: एकीकृत बिहार में भी थी पलामू की धाक, झारखंड की पहली सरकार में भी बने चार मंत्री और स्पीकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें