Ranchi news : बिना होल्डिंग के चल रहे पांच होटलों को निगम का नोटिस

होल्डिंग टैक्स की चोरी को लेकर नगर निगम ने रांची रेलवे स्टेशन रोड में चलाया जांच अभियान. कई होटल संचालकों को भेजा नोटिस.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:25 PM
an image

रांची. होल्डिंग टैक्स की चोरी को लेकर नगर निगम ने बुधवार को स्टेशन रोड में जांच अभियान चलाया. इस दौरान होटल शांति, होटल उजाला, होटल ऊषा किरण, होटल अशोका, होटल रमन पैलेस व होटल स्टेलर की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि होटल शांति, होटल उजाला, होटल ऊषा किरण एवं होटल अशोका द्वारा अब तक निगम से होल्डिंग नंबर ही नहीं लिया गया है. ऐसे में निगम की टीम ने नापी कर सभी होटलों के संचालकों को नोटिस जारी किया.

आवासीय का होल्डिंग लिया

वहीं, होटल रमन पैलेस की जांच में पाया गया कि इस होटल के दो फ्लोर का होल्डिंग आवासीय लिया गया है. इसके बाद होटल की मापी कर होटल संचालक को नोटिस जारी किया गया. होटल स्टेलर की जांच में पाया गया कि अगस्त 2024 से इसका संचालन हो रहा है. लेकिन, अब तक इसके द्वारा भी होल्डिंग नंबर नहीं लिया गया है. जांच अभियान का नेतृत्व सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार कर रहे थे. टीम में निगम के सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, टैक्स कलेक्टर व इंफोर्समेंट अफसर शामिल थे.

गुरुद्वारा की दुकानों को नोटिस जारी

निगम की टीम ने इस दौरान स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में संचालित दुकानों की भी जांच की. इसमें गुरुद्वारा के भूतल पर 10 दुकानें पायी गयीं. सभी दुकानदारों को नोटिस देकर जल्द से जल्द होल्डिंग नंबर लेने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version