रांची ओपन स्नूकर टूर्नामेंट शुरू
टूर्नामेंट में मास्टर स्नूकर 15 रेड्स, मास्टर स्नूकर 6 रेड्स, मिनी स्नूकर 15 रेड्स, मिनी स्नूकर 6 रेड्स और 9 बॉल्स के इवेंट होंगे
रांची. चौथा रांची ओपन स्नूकर टूर्नामेंट बुधवार को शुरू हुआ. बरियातू स्थित गेमर्स गैरेज में आयोजित पांच दिवसीय टूर्नामेंट का उदघाटन डॉ मोहम्मद जाकिर ने किया. टूर्नामेंट में मास्टर स्नूकर 15 रेड्स, मास्टर स्नूकर 6 रेड्स, मिनी स्नूकर 15 रेड्स, मिनी स्नूकर 6 रेड्स और 9 बॉल्स के इवेंट होंगे. विजेता और उप विजेताओं को कैश, ट्रॉफी और क्लब की मेंबरशिप दी जायेगी. उदघाटन के मौके पर यश किंगर, इंद्रजीत, नील, टीपू, इरफान, मोहित चौधरी, अंकित कुमार, विशाल (मेजर), सुमित, यश दास, आयुष राज, सुमित, आयुष, ऋग, एजाज, राहुल, सिद्धू समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है