12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : फार्मर्स मार्केट में खूब बिके ऑर्गेनिक उत्पाद

मोरहाबादी मैदान स्थित ऑक्सीजन पार्क में रविवार को फार्मर्स मार्केट लगाया गया. इसका आयोजन दीपशिखा, पिंक पेबल्स और पुरश्री द्वारा किया गया था.

रांची. मोरहाबादी मैदान स्थित ऑक्सीजन पार्क में रविवार को फार्मर्स मार्केट लगाया गया. इसका आयोजन दीपशिखा, पिंक पेबल्स और पुरश्री द्वारा किया गया था. इसमें घरेलू व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ीं महिलाओं द्वारा उत्पादित ऑर्गेनिक तथा अन्य उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी की गयी. मेला में लगभग 45 स्टॉल लगाये गये थे. इनमें खाने-पीने के अलावा सजावटी सामान, इंडोर व आउटडोर सजावटी पौधे, फलों व सब्जियों के स्टॉल व तरह-तरह के खेल के स्टॉल लगे थे. स्टॉलों पर मेला सा माहौल था. मेला में बड़ी संख्या में लोग आये और खरीदारी की.

सरसों का साग और मक्के की रोटी

एक स्टॉल पर घर पर बने मसाले बिक रहे थे. स्टॉल धारक ने बताया कि इनमें किसी भी तरह की मिलावट नहीं है और यह आर्गेनिक व हेल्दी है. एक अन्य स्टॉल में मेघालय तथा उत्तर पूर्वी राज्यों से मंगाये गये मसाले बिक रहे थे. दीपशिखा के स्टॉल में बच्चों द्वारा उगाये गये पौधे व घरेलू महिलाओं द्वारा बनाये गये कपड़े तथा पेपर के बैग आदि की बिक्री हो रही थी. इसके अलावा डेयरी के उत्पाद व खाने-पीने की चीजों की भी अच्छी बिक्री हुई. एक स्टॉल में सरसों का साग और मक्के की रोटी बिक रही थी. इसके अलावा मनोरंजन के लिए तरह-तरह के खेल के स्टॉल भी थे. आयोजन से जुड़ीं सुधा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य था कि लोग मोबाइल और टीवी जैसी चीजों से बाहर निकलें और सामुदायिक भावना को आगे बढ़ायें. इसके साथ ही शुद्ध व ऑर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने की भी कोशिश की गयी. आयोजन में मंजू गुप्ता, श्वेता बंका, संगीता बथवाल, सरिता मोदी, प्रियंका जलान, उषा जालान और किरण तुलस्यान सहित अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें