Karate: झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में रांची ओवरऑल चैंपियन
सिकोकई कराटै इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में संत जोसेफ क्लब में आयोजित 11वीं इमा कप ओपन कराटे चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गयी.
रांची. सिकोकई कराटै इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में संत जोसेफ क्लब में आयोजित 11वीं इमा कप ओपन कराटे चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गयी. इसमें 32 स्वर्ण, 18 रजत और 29 कांस्य पदक के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं चाईबासा की टीम दूसरे और लोहरदगा की टीम तीसरे स्थान पर रही. चैंपियन टाइटल का खिताब महिला वर्ग में रांची की मारिया लवलीन खेस और पुरुष वर्ग में रांची के ही अभिजीत बनर्जी को मिला. अनुशासित टीम का खिताब रांची के बिशप स्कूल को मिला. समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिवाइन स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के निदेशक डॉ डियोनिस खेस व इमाा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. बालिका वर्ग में महिमा जोसेफ तिर्की, इआन नवीश बाड़ा,आरोही भूमि कच्छप आशीन ज्यूरियल मिंज, ऐलिसन रूपाल खाखा, सुनिधि एंजेल एक्का वृष्टि, मोनिका केरकेट्टा, प्राशि कुमारी, मारिया लवलीन खेस अनम हृति हैंब्रोम, मनश्वी कुमारीद्वशैरोन स्तुति खलखो, रोशनी ओराओं साक्षी ओझा पृषा निशा तम्शॉय और चंदा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है