रांची में महाशिवरात्रि : भीड़ पर भारी पड़ी आस्था, पहाड़ी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

महाशिवरात्रि पर पुरुष से लेकर महिला और बहुत से बच्चों तक ने उपवास रखा है. दोपहर 3 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी पहाड़ी मंदिर पहुंचेंगे.

By Mithilesh Jha | March 8, 2024 12:51 PM

झारखंड समेत पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम मची है. शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ रही है. झारखंड की राजधानी रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह 3 बजे से ही भक्त कतार में खड़े हो गए थे. कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा की पूजा-अर्चना की. शिवलिंग पर जलार्पण किया. शाम में भव्य शिव बारात निकलेगी. महाशिवरात्रि पर पुरुष से लेकर महिला और बहुत से बच्चों तक ने उपवास रखा है. दोपहर 3 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी पहाड़ी मंदिर पहुंचेंगे. भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की आरती उतारेंगे. इसके बाद पहाड़ी मंदिर से शिव बारात की झांकी निकलेगी.

Next Article

Exit mobile version