16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के पहाड़ी मंदिर में नया अरघा लगा, शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया

इससे पूर्व सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का रुद्राभिषेक किया गया. इस अवसर पर जो भी भक्त उपस्थित थे, सबने बाबा का जलाभिषेक किया.

रांची : रांची के पहाड़ी मंदिर में बुधवार को नया अरघा लगाया गया है. इसके लिए बुधवार को प्रातः नौ बजे से पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. इस अवसर पर मुख्य यजमान प्रेम शंकर चौधरी व उनकी पत्नी और सुनील माथुर व उनकी पत्नी थीं. पंडित श्यामसुंदर भारद्वाज व उनकी टीम की ओर से पूजा-अर्चना करायी गयी. दिन के 11:15 बजे तक पूजा-अर्चना की गयी.

इससे पूर्व सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का रुद्राभिषेक किया गया. इस अवसर पर जो भी भक्त उपस्थित थे, सबने बाबा का जलाभिषेक किया. इसके बाद महाआरती कर प्रसाद अर्पित किया गया. यह भंडारा देर शाम तक चला. इसके आयोजन में मनोज शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, मनोज शर्मा, आनंद गाड़ोदिया, मुकेश अग्रवाल, अमृत रमन सहित अन्य भक्त उपस्थित थे.

Also Read: पहाड़ी मंदिर की नयी प्रबंधन समिति गठित, पूर्व IAS एनएन पांडेय अध्यक्ष नियुक्त

अरघा निर्माण में पांच लाख का खर्च आया :

अरघा के निर्माण में पांच लाख रुपये का खर्च आया है. इस अरघा का वजन 17 किलो है. वहीं पुराने अरघा का वजन 16 किलो था. वहीं भंडारा का खर्च अलग है. इसमें जो भी खर्च लगा है, वह सभी बाबा के भक्तों ने मिलकर किया है. इसमें ट्रस्ट का कोई भी पैसा नहीं लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें