झारखंड भवन दिल्ली में सोहराई पेंटिंग तैयार करने के लिए मिला सम्मानरिकॉर्ड : किसी भवन के बाह्य आवरण में तैयार की गयी सबसे ऊंची 110 फीट की पेंटिंगरांची. नयी दिल्ली के बंगला साहिब रोड स्थित झारखंड भवन में देश की सबसे बड़ी सोहराई पेंटिंग तैयार की गयी है. भवन के बाह्य आवरण में जमीन से लगभग 110 फीट की ऊंचाई पर 69 गुना 44 फीट चौड़ी सोहराई पेंटिंग बनायी गयी है. इसका उद्देश्य झारखंड की लोक कलाकृति से लोगों को परिचय कराना है.
40 कलाकारों की टीम ने 20 दिनों में तैयार किया
इस पेंटिंग को रांची के चित्रकार धनंजय कुमार व उनकी 40 कलाकारों की टीम ने 20 दिनों में तैयार किया. इतने कम समय में बनायी गयी लोक कलाकृति के लिए धनंजय कुमार ने ””इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2024”” में अपना नाम दर्ज कराया है. इस रिकॉर्ड के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि झारखंड भवन के बाह्य आवरण में बनी सोहराई पेंटिंग के अलावा परिसर में 200 से अधिक अन्य पेंटिंग लगायी गयी हैं. सोहराई पेंटिंग के कारण दिल्ली स्थित झारखंड भवन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. धनंजय ने बताया कि भवन को लोग एक किमी दूर से ही देख पहचान लेते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है