खूब भा रहा है यात्रियों को रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, हर दिन 90 प्रतिशत सीटें हो जा रही है बुक

रांची से ट्रेन शाम 4.15 बजे रवाना होती है और रात 10.05 बजे पटना पहुंचती है. ट्रेन में चेयरकार का किराया 1175 रुपये कैटरिंग चार्ज के साथ व एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2110 रुपये कैटरिंग चार्ज के साथ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 9:15 AM

28 जून से शुरू हुआ रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का सफर यात्रियों को खूब भा रहा है. ट्रेन के रोमांचक सफर और मिल रही सुविधा को लेकर यात्री खुश हैं. ट्रेन में यात्रियों का फीडबैक लेने के लिए रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी को नियुक्त किया गया है. अधिकारी के अनुसार ट्रेन में रांची से पटना के लिए प्रतिदिन 90 प्रतिशत सीटें यात्री आरक्षित करा रहे हैं. यह ट्रेन सुबह 7.00 बजे पटना से चलकर दोपहर 1.00 बजे रांची पहुंचती है.

वहीं रांची से ट्रेन शाम 4.15 बजे रवाना होती है और रात 10.05 बजे पटना पहुंचती है. ट्रेन में चेयरकार का किराया 1175 रुपये कैटरिंग चार्ज के साथ व एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2110 रुपये कैटरिंग चार्ज के साथ है. ट्रेन में कुल 546 सीटें हैं. वहीं जनशताब्दी ट्रेन पटना से सुबह 6.10 बजे रवाना होती है और दोपहर 1.55 बजे रांची पहुंचती है. वहीं रांची से ट्रेन दोपहर 2.25 बजे रवाना होती है और रात 10.20 बजे पटना पहुंचती है. ट्रेन में लगभग 1800 सीट है. टूएस का किराया रांची से पटना का 195 रुपये और चेयरकार का किराया 650 रुपये है.

पांच से आठ जुलाई तक दोनों ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति :

ट्रेन में चार जुलाई की बुकिंग के अनुसार 5 जुलाई को चेयरकार में 119 सीट खाली है और एग्जीक्यूटिव क्लास में 01 वेटिंग है. 6 जुलाई को चेयरकार में 254 सीट खाली है और एग्जीक्यूटिव क्लास में 01 वेटिंग है. 7 जुलाई को चेयरकार में 271 सीट खाली है और एग्जीक्यूटिव क्लास में 5 सीट खाली है. 8 जुलाई को चेयरकार में 295 सीट खाली है और एग्जीक्यूटिव क्लास में 07 सीट खाली है.

जनशताब्दी ट्रेन में खाली रह जा रही हैं सीटें :

ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन में 05 जुलाई को टूएस में 906 सीट खाली है और चेयरकार में 06 सीट खाली है. 06 जुलाई को टूएस में 1007 सीट खाली है और चेयरकार में 48 सीट खाली है. 07 जुलाई को टूएस में 1039 सीट खाली है और चेयरकार में 63 सीट खाली है. 08 जुलाई को टूएस में 1021 सीट खाली है और चेयरकार में 62 सीट खाली है.

Next Article

Exit mobile version