रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को, इन 10 बच्चों को कराया जाएगा नि:शुल्क सफर

सुरक्षा को लेकर टाटीसिलवे, नामकुम, आरा गेट, चुटिया, रांची स्टेशन व अरगोड़ा स्टेशन पर आरपीएफ के सौ से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम को लेकर रांची स्टेशन पर टेंट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2023 8:21 AM
an image

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 10.30 बजे उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.वंदे भारत ट्रेन का एक रैक 26 जून को रांची आ जायेगा. वंदे भारत ट्रेन के दो रैक चेन्नई से पटना आये हैं. इसमें एक आठ बोगी व दूसरा 16 बोगी का है. रांची से आठ या 16 बोगी वाली ट्रेन का उद्घाटन होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है.

इधर, सुरक्षा को लेकर टाटीसिलवे, नामकुम, आरा गेट, चुटिया, रांची स्टेशन व अरगोड़ा स्टेशन पर आरपीएफ के सौ से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रांची स्टेशन पर टेंट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य लोगों को रांची रेल डिविजन की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा.

Also Read: Patna-Ranchi Vande Bharat ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन आज, जानें क्या होगा रूट?

वहीं, 10 स्कूली बच्चों को नि:शुल्क रांची से पटना तक का सफर कराया जायेगा. ये बच्चे उद्घाटन के दौरान हरी झंडी दिखाने के समय भी मौजूद रहेंगे. बच्चों का चयन निबंध, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता के आधार पर किया जायेगा. इनमें वर्ग सात, आठ, नौ व 10वीं के बच्चे शामिल हो सकेंगे. उद्घाटन के मौके पर बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग को प्रदर्शित किया जायेगा.

Also Read: Vande Bharat Express: खुशखबरी! इन पांच रूटों में 27 जून से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Exit mobile version