Loading election data...

Vande Bharat Train: रांची-पटना के लिए अलग-अलग होगा किराया, जाना पड़ेगा महंगा और आना सस्ता

वंदे भारत ट्रेन रांची-पटना के बीच 28 जून से नियमित चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इसका उद्घाटन करेंगे. फिर इसे रेगुलर कर दिया जाएगा. इस बीच आपको बता दें कि रांची-पटना और पटना-रांची के लिए किराया अलग-अलग होगा. रांची से पटना जाना, वहां से वापसी से महंगा होगा.

By Jaya Bharti | June 25, 2023 3:50 PM
an image

Patna Ranchi Vande Bharat Train: रेल मंत्रालय ने रांची से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है. ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. वहीं, 28 जून से वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन में रिजर्वेशन की सुविधा शुरू हो गयी हैं. ट्रेन में आठ कोच लगे होंगे. ट्रेन पटना से रवाना होकर गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए रांची पहुंचेगी. रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को भोजन का विकल्प मिलेगा. जबकि, पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को नाश्ते का विकल्प उपलब्ध होगा. यात्रियों को टिकट आरक्षित करते समय कैटिरिंग चार्ज की सुविधा का विकल्प दिया जा रहा है.

वंदे भारत ट्रेन जिस तरह से रांची से पटना जाएगी, उसी तरह पटना से रांची लौटेगी. यात्रा में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन टिकट की कीमतों में बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे. जी हां, जिस किराये पर आप पटना से रांची तक का सफर तय करेंगे, उस मुकाबले रांची से पटना आना आपके लिए थोड़ा महंगा होगा. यानी रांची-पटना के लिए टिकट की कीमत पटना-रांची से अधिक होगी.

पटना से रांची का किराया

श्रेणी-किराया-कैटिरिंग चार्ज-कुल किराया

  • चेयरकार-868 रुपये-157 रुपये-1025 रुपये

  • एग्जीक्यूटिव क्लास-1740 रुपये-190 रुपये-1930 रुपये

रांची से पटना का किराया

श्रेणी-किराया-कैटिरिंग चार्ज-कुल किराया

  • चेयरकार-867 रुपये-308 रुपये-1175 रुपये

  • एग्जीक्यूटिव क्लास-1741 रुपये-369 रुपये-2110 रुपये

इधर, वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके लिए स्टेशन पर पंडाल बनाया जा रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. 27 जून को रांची रेलवे स्टेशन से सुबह 10:30 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जायेगी. यह ट्रेन शाम 4:25 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी. ट्रेन मेसरा, बरकाकाना, चरही, हजारीबाग टाउन, बरही, कोडरमा, पहाड़पुर, गया और जहानाबाद होते हुए पटना स्टेशन पहुंचेगी. रांची से पटना के बीच कुल नौ स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी.

27 जून को उद्घाटन

रांची से प्रस्थान सुबह 10:30 बजे, मेसरा से प्रस्थान सुबह 10:52 बजे, बरकाकाना से प्रस्थान सुबह 11:50 बजे, चरही से प्रस्थान दोपहर 12:21 बजे, हजारीबाग टाउन से प्रस्थान दोपहर 12:47 बजे, बरही से प्रस्थान दोपहर 1:21 बजे, कोडरमा से प्रस्थान दोपहर 1:40 बजे, पहाड़पुर से प्रस्थान दोपहर 2:21 बजे, गया प्रस्थान दोपहर 3:10 बजे, जहानाबाद से प्रस्थान दोपहर 3:45 बजे, पटना से आगमन शाम 4:25 बजे.

ट्रेन का रेगुलर शेड्यूल

ट्रेन संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन

स्टेशन- प्रस्थान

रांची- शाम 4:15 बजे

मेसरा- शाम 4:37 बजे

बरकाकाना- शाम 5:35 बजे

हजारीबाग- शाम 6:32 बजे

कोडरमा- शाम 7:32 बजे

गया- रात 8:55 बजे

पटना आगमन- रात 10:05 बजे

ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन

स्टेशन- प्रस्थान

पटना- सुबह 7:00 बजे

गया- सुबह 8:35 बजे

कोडरमा- सुबह 9:37 बजे

हजारीबाग- 10:35 बजे

बरकाकना- सुबह 11:40 बजे

मेसरा- दोपहर 12:22 बजे

रांची आगमन- दोपहर 1:00 बजे

Also Read: रेलवे ने बताया रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का किराया, मिलेंगी दो तरह की सीटें, होंगी ये सुविधाएं

Exit mobile version