Loading election data...

रेलवे ने बताया रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का किराया, मिलेंगी दो तरह की सीटें, होंगी ये सुविधाएं

झारखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात इसी महीने मिल सकती है. इस ट्रेन में सफर बेहद आरामदायक और रोमांचक होगा. पटना से रांची के बीच 6 स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव है. ट्रेन में कई सुविधाएं मिलेंगी. वहीं दो तरह के सीट्स होंगे. आइए जानते हैं किराया, रूट और ट्रेन में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में...

By Jaya Bharti | June 15, 2023 3:18 PM
an image

पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय से 23 मिनट पूर्व ही रांची स्टेशन पर पहुंच गयी थी. ट्रेन का उदघाटन इसी माह होना है. हालांकि, इसकी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में दो तरह की सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे, एग्जीक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार. एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया 1760 रुपये और एसी चेयरकार का किराया 890 रुपये होगा. इसमें कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.

आरामदायक और रोमांचक होगा सफर, होंगी ये सुविधाएं

मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक और रोमांचक सफर का आनंद मिलेगा. ट्रेन में एसी चेयरकार में कुल 78 सीटें हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 56 सीटें ही हैं. एक तरफ तीन और दूसरी तरफ दो सीटें हैं. हर सीट के साथ खाने-पीने, मोबाइल रखने की सुविधा है. हर सीट के नीचे फूट स्टैंड की सुविधा है. इसके अलावा ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, पानी का बोतल रखने के लिए स्टैंड, शौचालय में हाथ सुखाने की मशीन, हॉट केस, गर्म पानी के लिए मशीन, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, सीसीटीवी, डिस्प्ले बोर्ड में यात्रियों को ट्रेन की स्पीड, ट्रेन कहां पहुंची है, ट्रेन कितने समय में पहुंचेगी आदि की जानकारी ले सकेंगे.

पटना-रांची के बीच इन 6 स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

रेलवे की ओर से जारी ट्रायल के दौरान की समय सारणी के मुताबिक, पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन, पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे खुलकर 8:20 बजे गया पहुंची. गया में इसका 10 मिनट के करीब ठहराव हुआ. सुबह 8:30 बजे गया से खुलकर यह ट्रेन दोपहर 11:30 बजे तक बरकाकाना पहुंच गयी. दोपहर 1 बजे यह ट्रेन रांची पहुंच जायेगी. पटना से रांची के बीच यह ट्रेन 6 स्टेशनों पर रुकेगी. पटना से रवाना होने के बाद यह ट्रेन जहानाबाग, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए राजधानी रांची पहुंचेगी. वहीं, वापसी में रांची से दोपहर 2:20 बजे खुलकर रात के 8:25 बजे पटना पहुंच जायेगी.

Also Read: विमान की तरह ही नॉच से बढ़ायी जाती है वंदे भारत की स्पीड, जानें क्या है खासियत

Exit mobile version