Ranchi news : सचिवालय, विधानसभा व हाइकोर्ट इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की योजना हो रही तैयार

पथ निर्माण विभाग इसके लिए विस्तृत परियोजना तैयार कर रहा है. वीवीआइपी और वीआइपी मूवमेंट के मद्देनजर पूरे इलाके की सड़कें व्यवस्थित तरीके से विकसित की जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:30 PM
an image

रांची.

झारखंड सचिवालय के साथ ही विधानसभा, हाइकोर्ट सहित मंत्री व विधायक आवास को देखते हुए धुर्वा इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार करने की योजना है. पथ निर्माण विभाग इसके लिए विस्तृत परियोजना तैयार कर रहा है. वीवीआइपी और वीआइपी मूवमेंट के मद्देनजर पूरे इलाके की सड़कें व्यवस्थित तरीके से विकसित की जायेंगी. इलाके में ट्रैफिक पूरी तरह स्मूथ होगा. यहां से हर इलाके में निकलने के लिए बेहतर सड़कों का विकल्प होगा. इस दिशा में काम किया जा रहा है.

शहर के अंदर पहली बार सिक्स लेन सड़क बनाने की है योजना

शहर के अंदर पहली बार सिक्स लेन सड़क बनाने की योजना है. अब तक केवल रिंग रोड को सिक्स लेन का बनाया गया है. अभी विवेकानंद स्कूल के पास से जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रिंग रोड तक फोर लेन की सड़क बनायी जायेगी. इसे बिरसा चौक से धुर्वा गोल चक्कर तक बनी सड़क के तर्ज पर ही बनाया जायेगा. इसमें साइकिल ट्रैक होगा. पैदल आने-जाने वालों के लिए व्यवस्था होगी. वहीं जगह-जगह लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था होगी. इलाके से गाड़ियां इस सड़क के माध्यम से सीधे रिंग रोड पर निकल जायेंगी.

नयासराय रोड को टू लेन बनाया जायेगा

वहीं नयासराय रोड को टू लेन के साथ ही पेव्ड शोल्डर किया जायेगा. इससे होकर भी गाड़ियां आसानी से रिंग रोड की ओर जा सकेंगी. इसके अलावा धुर्वा गोल चक्कर से विधानसभा के पीछे होते हुए डीएवी पुंदाग तक फोर लेन की नयी सड़क बनेगी. यह सड़क 5.63 किमी लंबी होगी. यह इनर रिंग रोड का हिस्सा है. इस तरह अभी तीन नयी सड़कें बनायी जायेंगी. प्रोजेक्ट भवन से चांदनी चौक तक जाने वाली सड़क को भी इस बार बेहतर बनाने की योजना है. जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट भवन के पास ही स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के आवास बनाये गये हैं. वहीं विधानसभा के पीछे 70 विधायकों के लिए डुप्लेक्स तैयार हो रहा है. सचिवालय से लेकर हाइकोर्ट व विधानसभा इसी इलाके में है. इसे देखते हुए ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए काम करने की तैयारी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version