26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कंटेनर में मजदूर को जिंदा जलाने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

Ranchi News: रांची के मैक्लुस्कीगंज में बीएसएनएल का ऑप्टिकल फाइबर बिछा रही कंपनी के ठेकेदार के कंटेनर को जलाने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

टेबल ऑफ कंटेंट्स

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में बीएसएनएल के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछा रही कंपनी के एक कंटेनर में मजदूर को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस केस में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार (8 जून) को यह जानकारी दी.

Ranchi News: रांची पुलिस ने इन 5 लोगों को किया है गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रवि मुंडा उर्फ प्रभात जी पिता राजू मुंडा ग्राम महुआटांड़ चारा थाना चान्हो जिला रांची, महेश उरांव पिता सुकरा उरांव ग्राम तेतरटोली थाना चान्हो जिला रांची, रुपेश पाहन उर्फ रूपेश मुंडा पिता झरी पाहन ग्राम दुल्ली थाना मैक्लुस्कीगंज जिला रांची, दिनेश उरांव पिता चुंडा उरांव ग्राम महुआटांड़ थाना चान्हो जिला रांची और अनीश केरकेट्टा पिता अशोक मुंडा ग्राम केदल थाना मैक्लुस्कीगंज जिला रांची के रूप में हुई है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को मिली ये चीजें

इनके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम की एक पिस्टल, 7.65 एमएम की 2 राउंड गोली, एक देशी कट्टा, 8 एमएम के 4 कारतूस, विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाईल फोन, लूटे गए 2 मोबाईल फोन और 2 मोटरसाइकिल (JH01DQ 9098 और JH01DR 0748) बरामद किया है. पकड़े गए अपराधियों रवि मुंडा और रूपेश मुंडा का आपराधिक इतिहास रहा है. रवि बेड़ो का रहने वाला है, जबकि रूपेश रांची जिले के ही मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र का निवासी है.

इसे भी पढ़ें : रांची में बालू माफियाओं ने अंचल अधिकारी की गाड़ी पर किया हमला, हमलावरों के मोटरसाइकिल जब्त

29 मई को मैक्लुस्कीगंज में मजदूर को जिंदा जला दिया

रांची पुलिस ने बताया कि जिले के मैक्लुस्कीगंज में 29 मई की रात को चामा-मैक्लुस्कीगंज रोड पर स्थित दुल्ली करमकोचा टडोला के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर को अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी थी. इस कंटेनर में संजय भुइयां नामक मजदूर जिंदा जल गया था. इस संदर्भ में सिंह इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के चालक अखिलेश ठाकुर की लिखित शिकायत पर मैक्लुस्कीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ग्रामीण एसपी के निर्देश पर जांच के लिए बनी थी टीम

रांची के एसपी (ग्रामीण) के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. इसमें खलारी के पुलिस उपाधीक्षक के अलावा खलारी के थाना प्रभारी, मैक्लुस्कीगंज के थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. टीम बनने के बाद जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने बताया कि शिकायत करने वालों के पास धमकी का एक ऑडियो था.

धमकी के ऑडियो की आवाज से हुई अपराधियों की पहचान

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ऑडियो की आवाज की पहचान की. उसके आधार पर अभियुक्तों तक पहुंची और अन्य सूत्रों से घटना को अंजाम देने वालों की पहचान के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही थी.

दुल्ली गांव के जंगल से 3 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

इसी दौरान शुक्रवार (7 जून) को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुल्ली गांव के पास स्थित जंगल के पास 3 अपराधी रवि मुंडा उर्फ प्रभात जी, रुपेश पाहन उर्फ रुपेश मुंडा एवं महेश उरांव मौजूद हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में ले लिया. इन लोगों से सघन पूछताछ की गई, तो सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया. कंटेनर को जलाने की बात भी स्वीकार की.

13 मई को साइट पर जाकर मजदूरों को दी थी धमकी

इन लोगों ने बताया कि 13 मई को कंपनी की साइट पर जाकर मजदूरों को धमकी दी थी. कंपनी के चालक का मोबाईल भी ये लोग ले गए थे. उसी मोबाईल से ठेकेदार को फोन करके उससे 2 लाख रुपए रंगदारी देने के लिए कहा गया था. ठेकेदार ने कहा कि वह 20 हजार रुपए से अधिक नहीं देगा. ठेकेदार ने इतने पैसे भी नहीं दिए, तो गुस्से में आकर उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया. इन लोगों ने घटना में शामिल अन्य लोगों के नाम भी उजागर कर दिए.

बसरिया में पुल बना रहे संवेदक के मजदूरों से की थी मारपीट

इन अपराधियों ने पुलिस को यह भी बताया कि 19 मार्च 2024 को हुरहू बसरिया में बन रहे पुल के संवेदक से उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के प्रभात जी के नाम पर रंगदारी मांगने के लिए गए थे. वहां भी कई मजदूरों के साथ मारपीट की थी. मजदूरों के 2 मोबाईल फोन भी छीनकर ले गए थे. इसके बाद उन लोगों ने ठेकेदार से रंगदारी देने के लिए कहा. उस धमकी भी दी.

दिनेश उरांव और अनीश केरकेट्टा को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में 20 मार्च 2024 को एक केस दर्ज किया गया था. इन अपराधियों की स्वीकारोक्ति के बाद उनकी निशानदेही पर दोनों मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए. घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 6 कारतूस, अलग-अलग कंपनियों के कई मोबाईल फोन, 2 मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किए. पुलिस ने इन 3 अपराधियों के अलावा 2 अन्य लोगों दिनेश उरांव और अनीश केरकेट्टा को भी गिरफ्तार किया है.

मजदूर से मोबाईल छीनकर दे दिया अपनी प्रेमिका को

दिनेश उरांव और अनीश केरकेट्टा ने को बसरिया में मजदूरों से मारपीट और ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिनेश उरांव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मजदूरों से लूटे गए ‘रियल मी सी31’ स्मार्टफोन उसने अपनी प्रेमिका को इस्तेमाल करने के लिए दे दिया. उसकी प्रेमिका अभी तमिलनाडु में काम करती है. पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

हत्या के मामले में 3 साल जेल की सजा काटकर लौटा है रूपेश

यहां बता दें कि इस मामले के आरोपी रवि मुंडा ने इससे पहले 3 अपराधियों के साथ मिलकर बेड़ो थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल, मोबाईल और पैसे लूटे थे. बेड़ो थाना में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. वहीं, एक अन्य आरोपी रूपेश मुंडा पर वर्ष 2020 में एक मोबाईल फोन के लिए गढ़वा जिले के प्रेम नारायण तिवारी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है. मैक्लुस्कीगंज थाना में दर्ज केस का आरोपी रूपेश 3 साल जेल में बिताने के बाद हाल ही में बाहर आया है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों ने कंटेनर को फूंका, बिहार का संजय भुईयां जिंदा जला

Jharkhand News: रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने फायरिंग कर JCB में लगायी आग, दहशत में लोग

मैक्लुस्कीगंज में रेलवे साइट पर उग्रवादियों का हमला, जेसीबी डंपर और कार को किया आग के हवाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें